Netarhat school admission form 2023-24 class 6: जल्दी करें आवेदन Online application process, Exam Date

Netarhat school admission form 2023-24 class 6: Netarhat Avashiya vidhyalay, Netarhat, Jharkhand has outed a notification regarding entrance exam for addmission in class 6. All eligible students and guardians can apply for this till 31 August 2023.

नेतरहाट स्कूल एडमिशन फॉर्म 2023-24 क्लास 6 : झारखंड राज्य का गौरव नेतरहाट आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में वर्ष 2023–24 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन मांगा गया है। वैसे माता–पिता/अभिभावक जो अपने बालक/बालिका का नामांकन नेतरहाट आवासीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं, तो वे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। योग्य और इच्छुक छात्र एवम् छात्रा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 12 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक किया जा सकता है। इसमें आवेदन की प्रक्रिया क्या है, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न क्या है, इत्यादि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको नीचे लेख में दिया जायेगा। अतः आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आपको आवेदन करते समय कोई संसय न हो।

सरकारी नौकरी से जुड़े अपडेट, वेकेंसी कि जानकारी प्राप्त करने के लिए हमेशा गूगल में सर्च करें Gyanken.in । आप हमारा Telegram Group को भी Join. कर सकते हैं। यहां आपको रेगुलर अपडेट मिलते रहता है। टेलीग्राम का लिंक नीचे दिया गया है।

Telegram GroupJoin

Netarhat school admission form 2023-24 class 6 Overview

🎈 Article NameNetarhat school admission form 2023-24 class 6
🎈Institution nameNetarhat Avashiya vidhyalay
🎈Admission in Class6th
🎈StateJharkhand
🎈 Minimum qualification5th from any recognised school in Jharkhand state
🎈 Online/Ofline application start date12/7/2023
🎈 Application last date31/8/2023
🎈 Application FeeFee will not be charged
🎈Admit card download date25/9/2023 (Start date)
🎈Exam date8/10/2023 (Sunday)
🎈 Official WebsiteGiven below (नीचे दिया गया है)
🎈 Official NotificationGiven below (नीचे दिया गया है)
🎈 How to applyलेख को पूरा पढ़ें इसमें दिया गया है।
🎈 Telegram GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें –

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छः के लिए प्रवेश परीक्षा का आवेदन 2023-24

. Home page

नेतरहाट विद्यालय में प्रवेश हेतु आवश्यक निर्देश एवम् शर्तें

  1. अभ्यर्थी को झारखंड का मूल निवासी/स्थाई निवासी होना अनिवार्य है। इसके लिए आवासीय प्रमाणपत्र जमा करना होगा।
  2. अभ्यर्थी/आवेदक का जन्म तिथि 1/8/2011 एवम् 31/7/2013 के बीच होना अनिवार्य है। इसके लिए जन्म प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है।
  3. वैसे अभ्यर्थी जिन्हें जो आरक्षित वर्ग से हैं। अर्थात् सरकारी विभागों में जिन्हे आरक्षण का लाभ मिलता हो उन्हें जाति प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है।
  4. नामांकन के समय सभी ओरिजिनल प्रमाण पत्रों को लेजाना अनिवार्य है।

आगे आवेदन और परीक्षा पैटर्न के बारे में दिया जायेगा। इसलिए आपको ध्यान देना होगा।

Exam pattern

कक्षा छः हेतु परीक्षा का परीक्षा पैटर्न नीचे दिए अनुसार है।

netarhat school admission form 2023-24

परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रों की सूची

netarhat school admission form 2023-24 class 6

Netarhat school admission form 2023-24 class 6 apply online

नेतरहाट आवासीय विद्यालय में कक्षा छः के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Step 1Registration

सबसे पहले आपको नेतरहाट विद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट Netarhatvidyalaya.com पर जाना होगा। लिंक नीचे दी दिया जायेगा जहां से आप सीधे आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रॉल करने के बाद आपको Click & Apply Online का ऑप्शन मिलेगा। यहां पर क्लिक करना होगा।

Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Register here पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गई जानकारी के अनुसार छात्र/छात्रा का नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर इत्यादि भरना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद Submit & Next पर क्लिक करना होगा।

img

आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।

Step 2 आवेदन का विवरण

इस सेक्शन में आपको प्रमंडल, जिला, प्रखंड, आवेदक का नाम, आवेदक के माता–पिता, विद्यालय, विद्यालय का प्रधानाचार्य, इत्यादि का नाम डालना होगा।

विद्यालय का पता, प्रधानाचार्य का मोबाइल नंबर, Category, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर, स्थाई निवास का पता इत्यादि भरना होगा।

अगर आवेदक का स्थाई पता और अस्थाई पता एक ही हो तो आपको Same as permanent address में क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Submit & Next बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 3 Documents upload

ऊपर का सभी कार्य होने के उपरांत आपको नीचे दी गई पत्रों को JPG format में Upload करना होगा।

  1. निवास प्रमाणपत्र (Residential certificate)
  2. जन्म प्रमाणपत्र (Birth certificate)
  3. आवेदक का फोटो (Candidates photo)
  4. आवेदक का हस्ताक्षर (Candidate’s signature)
  5. आवेदक के पिता का हस्ताक्षर (Candidate’s father’s signature)
  6. जाति प्रमाण पत्र (अगर आरक्षण कोटि का हो तो)
  7. EWS प्रमाण पत्र (अगर अभ्यर्थी EWS catagory का हो)
  8. पंचम वर्ग का पास सर्टिफिकेट जिसपर हेडमास्टर का हस्ताक्षर हो

Submit and Next बटन पर क्लिक करें। आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर आवेदन की अवस्था के बारे में SMS द्वारा सूचना भेज दी जाएगी।

Step 4 Login

Registration के समय दिए गए Mobile number और पासवर्ड के द्वारा आप अब वेबसाइट में लॉगिन कर सकते हैं। जहां आपको नामांकन से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी।

नोट:– इसमें आवेदन ऑफलाइन भी किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए Form डाउनलोड का लिंक नीचे Important links के सेक्शन में दे दिया जाएगा। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको फॉर्म के साथ अनिवार्य सभी प्रमाण पत्रों को भी नीचे दिए गए पते पर आवेदन की अंतिम तिथि तक भेज सकते हैं। वैसे ऑनलाइन आवेदन ही ज्यादा अच्छा होगा।

ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदन भेजने का पता :– प्राचार्य, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट , पोस्ट– नेतरहाट, जिला – लातेहार, pin code – 835218

Important links

Official WebsiteNetarhatvidyalaya.com
Official NotificationDownload
Direct link to applyClick
Form for offline applyDownload
Telegram GroupJoin

FAQ for Netarhat school admission form 2023-24 class 6

Netarhat ka exam kab hoga

नेतरहाट आवासीय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा हेतु 8 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को होगा। आवेदन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ऊपर दी गई है।

netarhat school admission form 2023 last date for class 6

31 August 2023 is the last date to apply for netarhat school admission form 2023-24 class 6.

What is the age limit for class 6 Netarhat?

10-12 years is the age limit for class 6 in Netarhat.

What is the selection process for Netarhat?

To select in Netarhat Avashiya vidhyalay you will have to pass the entrance exam conducted each year for admission in different classes.

Conclution Netarhat school admission form 2023-24 class 6

हमें आशा है की आपको हमारे इस लेख “Netarhat school admission form 2023-24 class 6: जाने कैसे करना है आवेदन” से कुछ मदद मिली होगी। हमने इस लेख में सभी अभिभावक और योग्य विद्यार्थी को Netarhat school admission form 2023-24 class 6 के बारे में सभी जानकारी दी है। आप इस लेख के मध्यम से नेतरहाट विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया जान पाए। अगर किसी तरह का प्रश्न हो तो आप नीचे Comment box में पूछ सकते हैं। इसी तरह कि जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा Telegram Group join करलें। लिंक नीचे दी गई है।

Telegram GroupClick to Join

hn

Leave a Comment