Sahara India Refund portal: ऐसे करें आवेदन 45 दिनों में मिलेगा सहारा में फसा पैसा

Sahara India Refund portal: क्या आपका भी पैसा Sahara India में फसा हुआ है। क्या आप भी अपना मेहनत का कमाई दुबारा प्राप्त करना चाहते हैं जो की सहारा इंडिया कंपनी में फसा हुआ है। तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हमने Sahara India Ka paisa kaise prapt karen ke bare me bataya hai. Sahara India Refund portal me avedan kaise karen sari jankari niche di gyi hai. सहारा इंडिया जिसमें न जाने कितने परिवार अपने मेहनत के कमाई को पाई –पाई करके जमा किए थें। लेकिन Sahara India company के डूबने के साथ इसमें अपना पैसा निवेश करने वाले परिवार का भी भरोसा खतम हो गया था की उन्हें कभी उनका पैसा दुबारा मिल पाएगा। इसके लिए कई केश भी हुए, लोग आंदोलन भी किए लेकिन अंत में माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले और भारत सरकार के प्रयास से अब वह डूबा हुआ पैसा लोगों के अकाउंट में पहुंच पाएगा। आवेदन करने के बाद 30 दिन के अंदर आपका आवेदन वेरीफाई होगा और अगर सारे चीज ठीक रहा तो आपके मोबाइल पर SMS आयेगा और आधार से जुड़े बैंक खाता में आपका पैसा लगभग 45 दिनों में आ जायेगा।

सरकारी नौकरी अपडेट और सरकारी योजना की जानकारी के लिए हमारा Telegram Group को Join करें।Join करें

केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने दिनांक 18 जुलाई 2023 को एक पोर्टल को किया। इस पोर्टल के मध्यम से न सिर्फ Sahara Cooperative society limited, Lucknow में निवेश किए हुए लोगों को पैसा वापस मिलेगा वरन इसके साथ तीन और कॉपोरेटिव सोसायटी में निवेश करने वाले लोगों को भी पैसा वापस मिल सकेगा। ये अन्य तीन कंपनी Hamar India Credit Cooperative society limited, Kolkata, Saharayan Universal Multipurpose Society Limited, Bhopal, Stars Multipurpose Cooperative society limited, Haidrabad हैं। अगर आपका पैसा भी इन चार में से किसी एक या एक से अधिक कंपनी में फसा हुआ है, तो आप सभी के Refund का आवेदन इस पोर्टल के मध्यम से कर सकते है। आवेदन कौन कर सकता है, आवेदन कैसे करना है, आवेदन के लिए कौन कौन से पेपर्स लगेगें इन सारी चीजों की जानकारी नीचे दी गई है। अतः अगर आप Sahara India Refund Portal से अपना पैसा वापस पाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, क्योंकि हमने Step by Step एक –एक चीज इसमें बताया है की Sahara India Refund portal में आवेदन कैसे करें।

Sahara India Refund portal Overview

लेख का नामSahara India Refund portal: ऐसे करें आवेदन 45 दिनों में मिलेगा सहारा में फसा पैसा
लेख का प्रकारसरकारी योजना
कौन कर सकता है आवेदनवैसे लोग जिनका पैसा सहारा इंडिया कंपनी में 2022 से पहले से फसा हुआ है।
कहां करना है आवेदनmocrefund.crcs.gov.in पर
short info…सहारा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में निवेश करने वाले लोगों का पैसा जल्द ही मिलने वाला है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन कैसे करना है, आवेदन में किन कागजातों की जरूरत पड़ेगी, इन सभी चीजों की जानकारी इस लेख में दी गई है। अतः आप इसे पूरा पढ़ें।
Telegram GroupJoin
Home pageClick
Official websiteClick

Sahara India Refund portal से आवेदन करने के लिए जरूरी चीजें

अगर आप सहारा इंडिया में डूबे पैसे को दुबारा प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। सरकार के तरफ से कोई शुल्क नहीं ली जाएगी। वैसे ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी चीजों की जानकारी नीचे दी गई है। आवेदन कैसे करना है इसकी भी जानकारी आगे दिया गया है। इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

आवश्यक चीजें :–

  1. जिसके नाम से पैसा जमा है उसका आधार कार्ड
  2. आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
  3. पैन कार्ड (यदि राशि ₹50,000 से अधिक हो तो अनिवार्य है)
  4. ईमेल आईडी (अनिवार्य नहीं है)
  5. आवेदक का फोटो
  6. सहारा इंडिया कंपनी का रसीद या पासबुक

ध्यान दें की Sahara India private limited, Hamara India private limited और saharayan Universe limited में Refund के लिए आवेदन करने के लिए आपका बकाया राशि 22 मार्च 2023 या उससे पहले का होना चाहिए। उसी तरह Stars Multipurpose Cooperative society limited में Refund के लिए आवेदन करने वाले का जमा राशि 29 मार्च 2023 से पहले का होना चाहिए।

अब आपको यह पता चल गया है की आपको आवेदन करते समय किन चीजों की जरूरत पड़ेगी।अब हम जानेंगे की इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

Sahara Refund Portal apply online 2023

Sahara Refund portal में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए नीचे दी गई Step By Step जानकारी को फॉलो करें।

Step 1.

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप “Click” पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके Home पेज पर आएं। इसके बाद पेज पर दिए गए “जमाकर्ता पंजीकरण प्रक्रिया” विकल्प पर क्लिक करें। इसका पेज नीचे दी गई चित्र के अनुसार होगा।

Modi Yojana

Step 2.

“जमाकर्ता पंजीकरण प्रक्रिया” पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपने आधार नंबर का अंतिम चार अंक, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर देना होगा। इसके बाद Captch कोड को भरकर OTP प्राप्त करें बटन पर क्लिक करना होगा।

अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को भरें और OTP सत्यापित करें बटन पर क्लिक करें। सत्यापित होने के बाद आपका पंजीयन(Registration) का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद आपको “जमाकर्ता लॉगिन” पर क्लिक करना होगा।

Sahara India pariwar refund

Step 3.

जमाकर्ता लॉगिन” पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर मांगे जाने वाले विवरणों को भरें। इसमें आपको आवेदक के आधार नंबर का अंतिम चार अंक डालना होगा और आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर डालना होगा। अब OTP प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा।

How to apply for Sahara India Refund

Step 4.

मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और OTP सत्यापित करें पर क्लिक कीजिए।

Step 5.

OTP सत्यापित होने पर आप पोर्टल में लॉगिन हो जायेगें। लॉगिन होने के बाद जमाकर्ता का आधार सहमति स्क्रीन दिखाई देगी। “मैं सहमत हूं” बटन पर क्लिक करके नियम एवम् शर्तों को स्वीकार करने के बाद अगले page पर जाए।

Online apply for Sahara India Refund portal

Step 6.

इस पेज पर आपको अपना 12 अंक का आधार नंबर भरना होगा। भरने के बाद आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा OTP भेजा जाएगा।

How to apply for Sahara India Refund

Step 7.

OTP को खाली स्थान में भरकर OTP सत्यापित करें पर क्लिक करें।

Apply for Sahara India Refund

Step 8.

OTP सत्यापित होने के बाद स्क्रीन पर आपको उपयोगकर्ता विवरण जैसे पहला नाम, मध्य नाम, अंतिम नाम,। जन्म तिथि, पिता/पति का नाम दिखेगा। इसे आप भर लें।

How do I withdraw my Sahara policy

Step 9.

उपयोगकर्ता विवरण भरने के बाद आपको Email ID भरने का ऑप्शन मिलेगा। इसमें आपको अपना ईमेल पता डालना होगा। आप इसे नहीं भी दल सकते हैं, यह वैकल्पिक है। अंत में आपको अपना पासबुक/रसीद को

Is Sahara paying back

step 10.

प्रमाण पत्र से जुड़े विवरण को डालना होगा। इसमें आपको सबसे पहले सोसाइटी का नाम डालना होगा जिसमे अपने पैसा जमा किया है उसे चुनें। आपके सहारा इंडिया के पासबुक/रसीद में दिए गए विवरण के अनुसार सदस्यता संख्या, खाता संख्या, इत्यादि भरें। अपने खाता/रसीद को अपलोड करना होगा, जिसका size 3MB से कम हो।

PM Modi Yojana

Step 11.

ऊपर सभी विवरण भर देने के बाद “दावा जमा करें” विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एक grid dikhega जिसमें सारे विवरण दिए रहेंगे। इस ग्रीड में आप और भी दावे जोड़ सकते हैं। अगर आपके ही नाम से कोई अन्य अकाउंट भी है तो आप उसका भी दावा इसमें जोड़ सकते हैं।

How do I claim my Sahara Refund portal

Step 12.

सभी दावों को भरने के बाद पहले से भरा हुआ अनुरोध फॉर्म तैयार करें। ध्यान दें की एक बार फॉर्म जमा करने के बाद आप कोई अतिरिक्त दावा नहीं कर सकते हैं। इसलिए फॉर्म भरने से पहले ही सभी दावों का विवरण दे दें।

फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दावा जोड़ने के बाद वहां पर मिल जायेगा। उसे आप डाउनलोड करके प्रिंट आउट कारवालें।

Sahara India Refund Portal

Step 13.

दावा प्रपत्र फॉर्म पर नया फोटो चिपकाएं और सभी विवरणों को भरकर उसपर हस्ताक्षर करें। फोटो चिपकने के बाद फोटो पर भी हस्ताक्षर करना है।

Sahara Refund portal online

Step 14.

अपलोड दस्तावेज” स्क्रीन पर दावा प्रपत्र और पैनकार्ड का छायाप्रति अपलोड करें। पैनकार्ड ₹50000 से अधिक के दावा होने पर ही अपलोड करना है।

ध्यान रहे की दावा फॉर्म का siza 2MB और पैनकार्ड का साइज 50kb होना चाहिए।

Online apply for Sahara India Refund Portal

Step 15.

धन्यवाद page अनुरोध संख्या के साथ दिखेगा। इस अनुरोध संख्या को भविष्य के उपयोग के लिए कहीं लिख लें।

Sahara Refund portal

Conclution /निष्कर्ष

हमने अपने इस लेख “Sahara India Refund portal: ऐसे करें आवेदन 45 दिनों में मिलेगा सहारा में फसा पैसा” में आपको बताया है की Sahara India Refund portal में आवेदन कैसे करें, आवेदन के लिए क्या जरूरी है, इत्यादि। हमें आशा है, की आपको यह लेख पसंद आया होगा। और मैं आपके जमा पूंजी को जल्द से जल्द प्राप्त होने की कामना करता हूं। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो और आपके लिए सहायक हो तो आप इसे अपने वैसे सभी सगे संबंधी एवम् मित्रों से शेयर करें जिनका पैसा Sahara India private limited में फंसा हुआ है।

इसी तरह के सरकारी योजना और नौकरी अपडेट जैसे जानकारी को सबसे पहले जानने के लिए नीचे दिए गए Telegram Group को join करलें।

Telegram GroupJoin

FAQ

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल क्या है?

सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट के 29 मार्च 2023 के निर्देश के अनुसार सहारा समूह के चार सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं के रिफंड के प्रसंस्करण के लिए डिजाइन किया गया है।

जमाकर्ता को दावा अनुरोध प्रपत्र/आवेदन के साथ क्या क्या विवरण देने की आवश्यकता है?

जमाकर्ता के पास होना चाहिए:
A) सदस्यता संख्या
B) जमा खाता संख्या
C) आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
D) पैन कार्ड (अगर ₹50,000 से अधिक का रकम होने पर)

यदि मेरे पास पैन कार्ड नहीं है तो

अगर आपको 50,000 से अधिक का रकम निकालना है, तो आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।

क्या जमाकर्ता किसी भी प्रारूप में दस्तावेज को अपलोड कर सकता है?

जमाकर्ता दस्तावेजों को पीडीएफ/जेपीईजी/पीएनजी/ जेपीईजी 2 में अपलोड कर सकता है।

क्या आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाता अनिवार्य है?

जी हां, आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर और बैंक खाता से जुड़ा होना जरूरी है। तभी पैसा आ सकता है। अगर आपके बैंक खाते में आधार नहीं जुड़ा है तो आप इसे बैंक जाकर जुड़वा सकते हैं।

2 thoughts on “Sahara India Refund portal: ऐसे करें आवेदन 45 दिनों में मिलेगा सहारा में फसा पैसा”

  1. सदस्यता संख्या रहना अनिवार्य है। आपके द्वारा सहारा में fix deposit करते समय जो रसीद दिया गया होगा या आपके पासबुक पर सदस्यता संख्या अवश्य दिया रहेगा। अगर नहीं है तो आप अपने Sahara Agent से संपर्क करें। और हां इसका पैसा भी बहुतों को मिल रहा है पहली किस्त में ₹10,000 मिलेंगे। मेरा खुद कुछ दिन पहले आ गया है।

    Reply

Leave a Comment