GDS Recruitment 2023, gds vacancy August 2023, Apply, Last date, Qualification

GDS Recruitment 2023: Indiapost has outed a notification “Gramin Dak Sevak (GDS) Online engagement, Shedule- II, July, 2023”. Online applications are invited from the eligible applicants for engagement as Gramin Dak Sevak (GDS), Branch Postmaster (BPM) or Assistant Branch Postmaster (ABPM). Online application is started from 3 August. The minimum qualification is 10th. More details are given below so read this post to the to avoid any confusion while applying for GDS Recruitment 2023.

GDS Vacancy August 2023 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा से संबंधित विशेष जानकारी नीचे दी गई है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़ें। और अंत में हम आपको Quick links भी देगें ताकि आप कोई भी सरकारी वेकेंसी से संबंधित जानकारी पहले प्राप्त करें।

Telegram GroupJoin
Home pageClick

GDS Recruitment 2023, gds vacancy August 2023 – Overview

Article nameGDS Recruitment 2023, gds vacancy August 2023, Apply, Last date, Qualification
Article CategoryNaukari Update- Central
Vacancy nameGramin Dak Sevak Vacancy 2023
Mode of applicationOnline
Job locationAll India
Online apply start date3 August 2023
Online apply last date23 August 2023
Application Edit or correction date24/8/2023 – 26/8/2023
Job titleBPM, ABPM, Dak Sevak
Official websiteनीचे important Links में दिया गया है
Official Notificationनीचे important Links में दिया गया है
Direct link to applyनीचे important Links में दिया गया है
Telegram GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें:–

Jharkhand Teacher Vacancy 2023
दसवीं पास करें आवेदन बिहार विधानसभा में निकली है बंपर भर्तियां
एकलव्य स्कूल में शिक्षक और गैर शिक्षक पदों पर बहाली, दसवीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट सभी कर सकते हैं आवेदन

Gramin Dak Sevak, GDS Recruitment 2023 Shedule-II/ Post Office vacancy 2023 in Hindi

भारत डाक ने ग्रामीण डाक सेवक के पद पर इस वर्ष पूरे देश भर में दुबारा भर्तियां निकाला है। इस भर्ती में 30041 पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। आवेदन संबंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगा, exam इत्यादि संबंधी सभी जानकारी नीचे दी गई है।

India Post GDS Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता

इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से कम से कम 10th पास होना अनिवार्य है। इसमें गणित और अंग्रेजी विषय को वरीयता दी जाएगी।

GDS Recruitment 2023 age limit

भारतीय डाक सेवा में आवेदन भरने के लिए आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। विभिन्न रिजर्वेशन वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसका विवरण नीचे दिया गया है।

India Post GDS Vacancy 2023

ग्रामीण डाक सेवक मासिक वेतन (salary)

BPM₹12,000–₹29,680
ABPM/Dak Sevak₹10,000–₹24,470

GDS Recruitment 2023 आवेदन शुल्क

ग्रामीण डाक सेवक वेकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सामान्य और पिछड़े वर्ग के लोगों से ₹100 लिए जायेगें। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के और दिव्यंगों आवेदकों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

GDS Recruitment 2023 How to apply online

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले भारत डाक का आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट Indiapostgdsonline.gov.in है।
  2. अब आपको पंजीकरण करना होगा। इसके लिए Registration वाले बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि। सभी को सही से भरकर Submit Button पर क्लिक करना है। सबमिट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर Registration number और Password message के द्वारा भेज दिया जायेगा। इसे सुरक्षित रखें। अगर आप इसी वर्ष इंडियापोस्ट के इसके पहले वेकेंसी में रजिस्ट्रेशन किए थें, तो आपको दुबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। आपके पहले के रजिस्ट्रेशन नंबर से ही नया आवेदन भरा जा सकता है।
  3. आवेदन पत्र भरें:– रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद अब आपको stage 2- Apply Online बटन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपसे आपका Registration number मांगा जाएगा। इसके नीचे आपको अपना Circle select करना होगा। जैसे की अगर आप बिहार या झारखंड के निवासी हैं, तो आपको अपना सर्किल बिहार या झारखंड चुनना होगा। इसके बाद Submit Button पर क्लिक करें।
  4. Submit करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको मांगी गई सारी जानकारी भरना होगा।
  5. प्राथमिकताएं चुने:– एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको अपना प्राथमिकता चुनना होगा। जिस पद के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसे चुनें। जैसे– Dak Sevak/ BPM/ABPM
  6. डॉक्यूमेंट अपलोड करें:– अब आपसे अपना स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं कक्षा का अंक पत्र, इत्यादि को अपलोड करें।
  7. आवेदन शुल्क का भुगतान करें:– अब आपको अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  8. रिव्यू करें:– आवेदन अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले आप अपने भरे गए सभी जानकारी को देख लें। इसके बाद सबमिट करके अपना आवेदन पत्र डाउनलोड करलें और प्रिंट करें।

चयन प्रक्रिया

शॉर्टलिस्ट:– इसमें चयन के लिए आपको किसी प्रकार का परीक्षा नहीं देना होगा। भारतीय डाक चयन के लिए 10th में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करता है। आवेदन करने के बाद आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को इसके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर सूचित कर दिया जायेगा। या फिर इसके वेबसाइट पर इसकी जानकारी मिल जाएगी।

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन :– अगर किसी आवेदक को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। तो उसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी डॉक्यूमेंट सही रहने पर संबंधित सर्किल में GDS के पद पर कार्य दे दिया जाएगा।

Important Links

Official websiteindiapostgdsonline.gov.in
GDS Recruitment 2023 NotificationDownload
Home pageClick
Direct link to applyClick
Telegram GroupJoin

GDS Recruitment last date 2023

GDS Recruitment 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने का last date 23 August 2023 है।

Conclution

हमने अपने इस लेख “GDS Recruitment 2023, gds vacancy August 2023, Apply, Last date, Qualification” में बताया की आवेदन के लिए क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए, आयु सीमा क्या है, चयन प्रक्रिया क्या है और आवेदन कैसे करें।

अगर आप सरकारी नौकरी वेकेंसी के बारे में सबसे पहले जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Gyanken.in वेबसाइट पर विजिट करते रहें। आप हमारा Telegram Group भी ज्वाइन कर सकते हैं। जहां आपको हरेक अपडेट मिलती रहेगी।

Leave a Comment