Patna High Court Vacancy 2023: Patna High court Personal Assistant Vacancy 2023, Apply Online, Qualification,Date

Patna High Court Vacancy 2023: Patna High court Personal Assistant Vacancy 2023: क्या आप भी पटना हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट बनना चाहते हैं। अगर हाँ तो आप एकदम सही जगह आए हैं। क्योंकि पटना हाईकोर्ट ने 28 अगस्त को एक नोटिफिकेशन जारी करके 36 से अधिक पदों केलिए आवेदन मांगा हैं। इसलिए हमने अपलोगो की सहायता हेतु “Patna HighCourt Personal Assistant Recruitment 2023” को बनाया है। इस वेकेंसी के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 18/9/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हमने इस लेख में Patna HighCourt Personal Assistant Recruitment 2023 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी यथा– आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में पूरे डिटेल से बताया है। साथ ही..

हमने इस लेख के अंत में Quick links प्रदान किया है जिससे की आपको इसी तरह के सरकारी नौकरी संबंधी वैकेंसी संबंधी जानकारी सबसे पहले मिलता रहे।

Patna High Court Vacancy 2023: Patna HighCourt Personal Assistant Recruitment 2023 Overview

Article NamePatna High Court Vacancy 2023: Patna HighCourt Personal Assistant Vacancy 2023, Apply Online, Qualification,Date
Aricle TypeNaukari Update -Bihar
Vacancy NamePersonal Assistant
Number Of Vacancy36
Work LocationPatna High court
Apply start date28/8/2023
Apply last date18/9/2023
Apply modeOnline
Official websitePatnahighcourt.gov.in
Official notificationGiven in Quick links section below
Patna High Court Vacancy 2023 Personal Assistant Recruitment 2023 short info.पटना उच्च न्यायालय ने निजी सहायक के कई पदों के भर्ती हेतु वेकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 18/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेकेंसी से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें…
Telegram GroupJoin
SyllbusGiven below
Patna High court vacancy 2023

इन्हें भी पढ़ें:– SSC junior Hindi translator vacancy

. Bihar agriculture University Vacancy 2023 news

पटना हाई कोर्ट ने ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए निकली है संदर जॉब 18 सितंबर तक करें आवेदन –Patna High Court Vacancy 2023 Personal Assistant Recruitment

पटना उच्च न्यायालय में निजी सहायक के पदों पर निकली है वेकेंसियां किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट अभ्यर्थी के लिए एक सुनहरा मौका। वेकेंसी संबंधी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। ताकि आवेदन से जुड़ी कोई परेशानी ना हो।

Minimum Educational qualification for Patna High Court Personal Assistant Recruitment 2023

Patna High Court Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप लोगों को इसमें मांगी जाने वाली न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को जान लेना अति आवश्यक है। नीचे Minimum qualification के बारे में दिया गया है।

  1. अभ्यर्थी किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट हो। और
  2. न्यूनतम 100 वर्ड पर मिनट की स्पीड के साथ English Shorthand और न्यूनतम 40 वर्ड पर मिनट के स्पीड के साथ English Typing का Certificate हो।
  3. Diploma in Computer Application (6 months DCA)

Age limit for Patna High Court Vacancy 2023 Personal Assistant Recruitment

Personal Assistent के पद हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु की गणना विभिन्न वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए नीचे दिए अनुसार होगा।

Sr. n.CategoryMaximum age
1.Unreserved/EWS
(Male)
37 years
2.Unreserved/EWS
(Female)
40 years
3.BC/EBC (male, female)40 years
4.SC/ST (Male, Female)42 years
5.OH(Locamotor) all category47 years

Mode of selection in Patna High Court Personal Assistant Vacancy 2023

(i) Preliminary Test:- (Details & Syllabus at Annexure-I in official notification)

Part –A – Multiple Choice Question Based Objective test

Part-B – Computer Typing Test

Part- C – Shorthand Computer Typing Test

(ii) Shorthand Computer Typing Test (Main)

(iii) Interview.

Minimum Qualifying Standard

(i) 40% in Objective Written Test (Preliminary) as prescribed by the Committee

(ii) 85% accuracy in English Shorthand-Typing

(iii) 90% accuracy in English Typing

(iv) 30% in Interview.

Exam fee for Patna High Court Vacancy 2023 Personal Assistant Recruitment

Sr.nCategoryApplication fee
1.SC/ST/OH₹550
2.All Other candidates₹1100

Patna HighCourt Personal Assistant Vacancy 2023 Apply Online

पटना हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट वेकेंसी 2023 में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो करें।

(1) सबसे पहले Patna High Court के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं। पेज के नीचे Notices Regarding Recruitment के सेक्शन में *Personal Assistant Recruitment Examination, 2023” पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद दिए गए इंस्ट्रक्शन को पढ़ लें। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक हमने नीचे Quick links के सेक्शन में दिया है।

Nite:- Direct link to apply Quick links के section में प्रदान किया गया है।

(2) Personal Assistant Recruitment Examination, 2023 पर क्लिक करने के बाद स्क्रॉल डाउन करने के बाद To Register वाले लिंक पर क्लिक करें।

(3) Registration करने के लिए आपसे मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारी को भरें। आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के द्वारा भेजा जाएगा। इसे आप सुरक्षित रखें।

(4) Registration number और Password प्राप्त होने के बाद पोर्टल पर पुनः लॉगिन करें।

(5) लॉगिन करने के बाद Application form को भरें। मांगी गई सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

(6) Form को सही से भरने के बाद सबमिट करें।

(7) Application Submit करने के बाद Payment page पर redirect कर दिया जायेगा। Fee Payment करने के बाद ही आपका एप्लीकेशन पूर्णतः Submit माना जायेगा।

Required documents to apply in Patna High court Personal Assistant Vacancy 2023

a) Scanned copy of recent passport size colour photograph.

b) Scanned signature. c) Matriculation (10th) Certificate.

d) Matriculation (10th) Marksheet.

e) Graduation (Degree) Certificate.

f) Graduation (Degree) Marksheet.

g) Domicile Certificate, if applicable.

h) Caste/ Category Certificate, if applicable.

i) Diploma/Certificate of at least six month’s course in Computer Application from recognised Institution.

j) Certificate of English Shorthand and English Typing having required minimum speed from recognised Institution.

k) Other relevant documents, if any.

Quick Links

Official WebsiteClick
Official NotificationDownload ⬇️
Patna High court vacancy 2023 syllabus👇 download
Direct link to applyClick
Home PageClick
Telegram GroupJoin

Conclution

हमने अपने इस लेख ( ) में Patna HighCourt Personal Assistant Vacancy 2023 से जुड़ी सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्रदान किया है। इसी तरह के सरकारी नौकरी वेकेंसी से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपना वेबसाइट Gyanken.in पर हमेशा विजिट करते रहें।

आप हमारा Telegram Group को भी Join कर सकते हैं। Group का लिंक ऊपर Quick links में दिया गया है।

Leave a Comment