Bihar Police SI Recruitment 2023 : मधनिषेध SI और बिहार अग्नि सेवा में आवेदन करें

Bihar Police SI Recruitment 2023: BPSSC ने हाल ही में अवर निरीक्षक मध निषेध के 11 पदों और अग्निशमन सेवा अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी के लिए 53 पदों पर आवेदन मांगा है। आवेदन की शुरुआती तारीख और अंतिम तारीख क्रमशः 4/5/2023 और 4/6/2023 है।

इस लेख Bihar SI new vacancy 2023 in Hindi का विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। साथ ही पद के लिए विभिन्न योग्यताओं और मानदंडों की भी जानकारी नीचे दी गई है। अतः आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

अगर ये लेख अच्छा लगा हो तो कमेंट में जरूर लिखें और अपने मित्रों से भी साझा करें।

Bihar Police SI Recruitment 2023 Overview

Name of CommissionBihar Police Subordinate Services Commission
Service nameSI Prohibition and Bihar Fire service
Number of vacancies64
Who can applyMen and women with at least qualification of Graduation
Artical nameBihar Police SI Recruitment 2023
Mode of applicationOnline
Application start date4 May 2023
Application end date4 June 2023
Official website Click
Type of articleLatest Jobs
Bihar SI new vacancy 2023

Read also– BPSC Teacher syllabus क्या है?

BPSSC ने निकाली मध निषेध विभाग में SI की वेकेंसी, अंतिम तिथि से पहले करले अप्लाई

सबसे पहले मैं उन सभी युवाओं का अभिनंदन करता हूँ, जो बिहार पुलिस में अपना करियर बनाना चाहते हैं। क्योंकि बिहार पुलिस ने मध निषेध विभाग में SI और अग्निशमन सेवा में कई रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगा है। SI के लिए जहां 11 रिक्तियां निकाली गई है, वहीं अग्निशमन सेवा में कुल 53 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 4 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन BPSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा। इस पद के लिए शारीरिक मापदंडों को नीचे दिया गया है साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी बताई गई है।

Bihar Police SI vacancy 2023 age limit

अगर आप Bihar SI new vacancy 2023 में या Bihar agnishaman में आवेदन करने की सोच रहें हैं। तो इन बातों को जान लें।

  1. आवेदन के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर भी कर पाएंगे आवेदन।
  2. शैक्षणिक योग्यता: दिनांक 1/1/2023 तक अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक(Graduation) होना अनिवार्य है।
  3. उम्र सीमा: उम्र सीमा की गणना दिनांक 1/1/2023 के आधार पर किया जाएगा। (न्यूनतम उम्र सीमा 20 वर्ष हरेक कोटि के लिए)
  4. अनारक्षित कोटि के पुरुषो की अधिकतम सीमा 37 वर्ष और महिलाओं का 40 वर्ष है।
  5. OBC के सभी कोटि के महिला और पुरुषो का न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा क्रमशः 20 वर्ष और 40 वर्ष है।
  6. SC/ST/Third Gender के महिला और पुरुष का अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष है।
  7. बिहार के कार्यरत सरकारी सेवकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिल सकती है, अगर वे कम से कम 3 वर्ष अपने वर्तमान सेवा में पूरा कर लिए हो।
  8. असैनिक पदों पर नियुक्ति हेतु भूतपूर्व सैनिकों की अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बिताई गई सेवा अवधि के समतुल्य रियायत दी जाएगी, बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र कट-ऑफ दिनांक को 57 वर्ष से अधिक नहीं हुई होगी
  9. अभ्यर्थी की उम्र की गणना मैट्रिक परीक्षा के प्रमाण पत्र के आधार पर होगा।

Bihar Police SI के लिए शारीरिक मापदंड

अभ्यर्थी के ऊंचाई, दौड़ या अन्य शारीरिक मापदंड के आधार पर उन्हें अंक नहीं दिया जाएगा। लेकिन इन अर्हताओ को पूरा नहीं करने वाले अभ्यर्थी असफल हो जायेगे।

ऊंचाई/Hight
  1. सामान्य और पिछड़ा वर्ग के लिए न्यूनतम 165 cm.
  2. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए न्यूनतम 160 cm.
  3. SC/ST के पुरुषो के लिए न्यूनतम 160 cm.
  4. सभी वर्ग के महिलाओं का न्यूनतम ऊंचाई 155cm.
सीना(सिर्फ पुरुषो के लिए)
  1. सामान्य, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए बिना फुलाए न्यूनतम 81cm और फूलने पर न्यूनतम 86cm।
  2. SC/ST के पुरुषो के लिए बिना फुलाए न्यूनतम 79cm और फुलाने पर न्यूनतम 84cm।
  3. महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी।

नोट- सभी वर्ग के पुरुषो का सीन फुलाने के बाद काम से काम 5cm ज्यादा होना चाहिए।

वजन

सभी वर्ग के महिलाओं के लिए न्यूनतम वजन 48kg होना अनिवार्य है।

नोट- किन्नर/ थर्ड जेंडर के लिए शारीरिक मापदंड एवम दक्षता का मापदंड पिछड़े वर्ग की महिलाओं के समान होगा।

How to apply Bihar Police SI vacancy 2023?

अगर आप इस वेकेंसी के लिए आवेदन देना चाहते हैं। तो आपको निम्नलिखित कुछ प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।

स्टेप 1- पोर्टल पर न्यू रजिस्ट्रेशन करें

Bihar Police SI Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।

होम पेज पर आने के बाद Prohibition department या Bihar Fire Service पर जाना होगा। यहाँ पर Apply Online वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए चित्र के अनुसार आ जायेगा।

BPSSC SI Recruitment 2023

यहां पर आपको Register and payment वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा। फॉर्म को अपने मैट्रिक के डॉक्यूमेंट के अनुसार ही भरें। फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा। इसे आप सुरक्षित रखें।

स्टेप 2 – लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन करें

पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको इसमें log in करना होगा।

लॉगिन करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुलेगा। इसे आप सावधानी से भर लें।

जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

अंत में आपको पैसे को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।

पेमेंट के बाद सबमिट कर दें और आवेदन का रसीद प्रिंट आउट निकाल लें।

उपरोक्त चरणों का पालन कर के आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सारांश

इस लेख में मैंने आपको Bihar Police SI vacancy 2023 के बारे में बताया है। साथ ही आवेदन की प्रक्रिया को समझाया है। हमे आशा है की आपको यह लेख Bihar Police SI Recruitment 2023 पसंद आया होगा। इसे आप अपने मित्रों के साथ भी साझा करे। किसी तरह का सुझाव या प्रश्न हो तो कॉमेंट में अवश्य लिखें। धन्यवाद!

#bhakti lyrics #Bihar #central #Districts #education #general knowledge #Gujrat #jharkhand #jharkhand #exam #lyrics #madhya pradesh #naukariupdate #naukriupdate #news #news #education #news #exam #pmmodiyojana #Punjab #Quiz #Rajasthan #review #Samany gyan #Samany gyan #education #sarkariyojana #song lyrics #syllabus #Tech #Technology #uttar pradesh #yojana

Leave a Comment