IBPS RRB XII recruitment 2023 : IBPS ने निकाली RRB XII के पदों पर बंपर भर्तियां, जाने योग्यता और एप्लीकेशन प्रोसेस

IBPS RRB XII recruitment 2023: IBPS ने 31 मई को एक नोटिफिकेशन जारी करके ग्रुप A ( Scale 1, 2 and 3) और ग्रुप B – Office Assistant (Multipurpose) की रिक्तियों के बारे में बताया। कोई भी इक्षुक और योग्य उम्मीदवार 1 जून 2023 से लेकर 21 जून 2023 तक IBPS RRB XII में आवेदन कर सकता है। Age limit, Important dates, Exam Patter से संबंधित जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

इसी प्रकार के अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए स्क्रीन पर घंटी के आइकन को छू कर नोटिफिकेशन ऑन करले।

IBPS RRB XII recruitment 2023

IBPS recruitment 2023 Overview

RecruiterIBPS(Institute Of Banking Personal Selection)
Artical NameIBPS RRB XII recruitment 2023
Artical CategoryNaukari Update
पदों की संख्या4
Application start date1/6/2023
Application Close date21/6/2023
Official Websitehttps://Ibps.in
Post locationAll over India

IBPS RRBs XII ने निकाली 4 पदों पर बंपर भर्तियां,जाने कैसे करना है आवेदन

IBPS ने 4 पदों पर कुल 8611 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगा है। इसमें Office Assistant (Multipurpose) और Officers (Scale 1,2,3) का पद है। 1 जून से 21 जून तक आवेदन की तिथि है। आवेदन के लिए न्यूनतम qualification Batchelor degree है और उम्र 18 वर्ष है। आवेदन के बारे में विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक सूचना देख सकते हैं। देखने के लिए यहां क्लिक करें। और अगर किसी तरह के job से जुड़े हुए जानकारी को पाने के लिए Gyanken.in वेबसाइट पर आएं।

IBPS ने किन पदों पर आवेदन मांगा है?

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग प्रोफेशनल सिलेक्शन ने RRBs के चार पदों पर आवेदन मांगा है। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग तय कि गई है।

  1. Office Assistant (Multipurpose)
  2. Officers scale 1
  3. Officers scale 2
  4. Officers Scale 3

एक कैंडिडेट एक से अधिक पदों पर आवेदन कर सकता है। किसी एक ऑफिसर स्केल और Office Assistant के लिए आवेदन किया जा सकता है। लेकिन ऑफिसर के दो पदों पर आवेदन नहीं किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें – Bihar BPSC teacher vacancy

What is the aligiblity to apply in IBPS Recruitment 2023?

IBPS recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता होना अनिवार्य है।

postPost qualificationExperience
Office Assistant
(Multipurpose)
Bachelor’s Degree in any stream
(1) Working knowledge of computer
(2) Proficiency in local language
Officer Scale 1
(Assistant manager)
Batchelor’s degree in any stream
Agriculture, Law, Horticulture, Marketing इत्यादि सब्जेक्ट वाले को वरीयता दी जाएगी
(1) Proficiency in local language as prescribed by the Participating RRBs
(2) Working knowledge of computer
—–
Officer Scale 2
General Banking officer (Manager)
Bachelor’s Degree in Agriculture, Horticulture, Banking, Finance, Marketing, law etc with minimum 50% marksTwo years as an officer in a bank or financial institution
Officer Scale 2
Specialist officers
Manager
Information Technology officers:-
Bachelor’s degree in Electronics, Comunication, Computer science or equivalent of these with minimum 50% marks
Desirable:-
Certificate in ASP, PHP, C++, Java, VB,VC, OCp, Etc
………………………………
Chartered accountant:-

Certificate Associate (CA) from institute of chartered accountants in India
……………………………..
Law Officer:-

Law degree from any recognised university with minimum 50% marks
………………………………..
Treasury Manager:-

CA or MBA in finance
………………………………..
Marketing Officer:-
MBA in Marketing
…………………………
Agricultural officer:-

Bachelor’s Degree in Agricultur, Horticulture, Fisheries, Agriculture Engineering, Pisciculture, etc
one year in relevant field










—————–

one year as chartered accountant

—————–
Two years in Law field

—————
one year in relevant field

—————–
one year in relevant field
—————–

Two years in the relevant field
Officer Scale 3
Senior manager
Bachelor’s degree from any recognised university with minimum 50% marks.
Preference will be given to the candidates having degree/ Diploma in banking, Marketing, Finance, Agriculture, Horticulture, etc.
Minimum 5 years of experience as an officer in a bank or financial institution

IBPS RRB XII recruitment Age limit (as on 1/6/2023)

Officer scale 3
Senior Manager
Above 21, below 40
Officer Scale 2
Manager
Above 18, below 32
Officer scale 1
Assistant Manager
Above 18, Below 30
Office AssistantAbove 18, below 28

This maximum age limit is only for General and EWS catagory.

Application fee for IBPS RRBs XII

For officer Scale (1,2 and 3)

₹175 (inclusive of GST) for SC/ST/PWBD

₹850 For all other candidates

Office Assistant (Multipurpose)

Same as Officer scale

Exam pattern – IBPS RRBs XII

To know about IBPS RRBs 12 exam pattern, watch official notification.

How to apply in IBPS RRB XII recruitment 2023?

IBPS RRB XII recruitment 2023 में अप्लाई करने केलिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1

नोट- अलग-अलग पोस्ट में अप्लाई करने के लिए अलग से अप्लाई करना होगा और पेमेंट करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको IBPS के ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
  2. इसके बाद आपको CRP RRBs के ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके सामने इस तरह का इंटरफेस खुलेगा।
IBPS RRBs recruitment 2023

=) यहां पर सबसे ऊपर वाले ऑप्शन (Phase XII) पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी पद के ऑप्शन आ जायेगा। अब आप जिस पद पर अप्लाई करना चाहते हैं, उसके ऊपर क्लिक करें।

IBPS RRBs XII recruitment 2023

ध्यान दें- Direct link to apply for Office Assistant (Multipurpose)

. Direct link to apply for the post of officer Scale 1

. Direct link to apply for the post of officer Scale 2 and 3

=) क्लिक करते ही आपके सामने रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन आयेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

=) मांगी गई सारी जानकारी को सावधानी से भरलें।

=) जितने डॉक्यूमेंट यथा पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, और अन्य को स्कैन करके अपलोड करलें।

=) अंत में आपको ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के बाद Receipt को डाउनलोड करलें।

=) रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर User ID और Password आयेगा। आप इसे सुरक्षित रखलें।

=) ध्यान रखें पेमेंट करने के तुरंत बाद आपको पेज को ऑफ या रिफ्रेश ना करें।

=) सारे प्रोसेस हो जाने के बाद System Generated form का प्रिंट आउट निकाल लें। इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड होगा, इसे आपको सुरक्षित रखलेना है।

निष्कर्ष

हमने अपने लेख IBPS RRB XII recruitment 2023 में आपको IBPS RRB XII recruitment के बारे में लगभग सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे दी है। अगर आप इसी तरह के लेख को पढ़ने के लिए बगल के घंटी के आइकन को छू करके नोटिफिकेशन ऑन करलें ताकि हरेक लेख को आप सबसे पहले पढ़ सकें। धन्यवाद!

Leave a Comment