आज यानी 22 जून 2023 को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन जेएसएससी द्वारा 2017 में चयनित 2550 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देगें। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह रांची के मोरहाबाद मैदान में आयोजित किया गया है। नियुक्ति पत्र वितरण के बाद अभ्यर्थियों की पदस्थापना का कार्यभार आयोग सम्हालेगा। चयनित सभी अभ्यर्थियों को पहले ही मोरहाबादी मैदान में उपस्थित होने को कहा गया है। माननीय मुख्यमंत्री ने पहले ही युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था।
Telegram Group | Click to Join |
इन्हें भी पढ़ें – JSSC matric level vacancy 2023
इन विभागों में होगी अभ्यर्थियों कि नियुक्ति
चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में नियुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री पंचायती राज विभाग के अंतर्गत पंचायत सचिव के पद पर 1633, राजस्व निबंधन एवम् भूमि सुधार विभाग पद अंतर्गत निम्नवर्गीय लिपिक के पद के लिए 707, वित्त विभाग अंतर्गत निम्नवर्गीय लिपिक पद के लिए 166 एवम् खाद्य आपूर्ति विभाग अंतर्गत 44 अभ्यर्थियों को निम्नवर्गीय लिपिक पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। ध्यान देने वाली बात ये है की इन अभ्यर्थियों कि नियुक्ति कि अनुसंसा वर्ष 2017 में ही कि गई थी, लेकिन कार्मिक विभाग के एक पत्र के कारण नियुक्ति की प्रक्रिया रुकी हुई थी।