Bihar Agriculture University Vacancy 2023, Eligibility, Last date

Bihar Agriculture University Vacancy 2023: बिहार कृषि विश्वविद्यालय साबौर, भागलपुर ने गैर शिक्षक के विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकाली है। आप दसवीं, बारहवीं या स्नातक उत्तीर्ण हैं तो आप अपनी योग्यता के अनुसार किसी पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। अगर आप इसमें कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें।

keywords:– Bihar Agriculture University Vacancy 2023, Bihar Agriculture University Vacancy 2023 Sarkari Result

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कृषि विश्वविद्यालय साबौर, भागलपुर में अलग–अलग कार्यों हेतु कुल 82 पदों हेतु आवेदन मांगा गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 5 अगस्त 2023 से 4 सितंबर 2023 तक ऑफलाइन मध्यम से आवेदन कर सकते हैं। तथा लेख के अंत में हम आपको Quick links प्रदान करेगें जिससे आपको ऐसी अन्य महत्वपूर्ण वेकेंसी की जानकारी पहले मिले।

Bihar Agriculture University Vacancy 2023 – Overview

University nameBihar Agriculture University Sabaur, Bhagalpur
Name of ArticleBihar Agriculture University Vacancy 2023, Eligibility, Last date
Post typeNaukari update – Bihar
Post nameVarious
Number of vacancy82
Mode of applicationOffline
Apply start date5/8/2023
Apply last date4/9/2023
Home pageClick
Official NotificationGiven below in Quick links
Official WebsiteClick

इन्हें भी पढ़ें:–

Jharkhand Teacher Vacancy 2023

GDS vacancy 2023 10th pass करें आवेदन

बिहार कृषि विश्वविद्यालय साबौर ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्तियां, दसवीं से स्नातक पास तक कर सकते हैं आवेदन, जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया – Bihar Agriculture University Vacancy 2023

Bihar Agriculture University Sabaur, Bhagalpur ने अशैक्षणिक पदों हेतु कुल 82 रिक्तियां निकाली है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए ऑफलाइन आवेदन 4 सितंबर 2023 तक दे सकते हैं। आवेदन के लिए विभिन्न पदों के लिए क्या योग्यता चाहिए, शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए। इसकी जानकारी नीचे दी गई है। आवेदन किस प्रकार करना है। इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

तथा नीचे आपको Quick links प्रदान किया जाएगा, जिसमें आपको सरकारी नौकरी वेकेंसी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां पहले प्रदान किया जाएगा।

Important dates for Bihar Agriculture University Vacancy 2023

विभिन्न कार्यDate
Start date for application5 August 2023
Last date to send offline application form through Post Office4 September 2023

Education qualification for various posts

क्र. सं.Post NamePay scaleMinimum qualification/Technical skills
1.Assistant Comptroller₹9300–₹34,800
+4800 Grade pay
वाणिज्य/MBA में कम से कम 55% प्राप्तांक के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री या इसके समतुल्य तथा अच्छा शैक्षणिक अभिलेख हो
2.Assistant Registrar₹9300–₹34,800
+4800 Grade pay
स्नातकोत्तर डिग्री के साथ कम से कम 55% प्राप्तांक या इसके समतुल्य यूजीसी 7 प्वाइंट स्केल में ग्रेड B के साथ अच्छा शैक्षणिक अभिलेख हो
3.Lab Attendant₹5200–₹20,200
+1800 Grade pay
दसवीं उत्तीर्ण तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ एवम् साइकिल चलाने की योग्यता, लड़कियों को साइकिल चलाने से छूट है
4.Forester₹5200–₹20,200
+2800 Grade pay
ISc या इसके समकक्ष
5.Photographer and Videographer₹9300–₹34,800 +4200 Grade payफोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री हो
6.Personal Assistant₹9300–₹34,800 +4200 Grade payकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री एवम् आंशुलेखन में अंग्रेजी में 100 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट। साथ ही कंप्यूटर ज्ञान
7.Stenographer₹5200–₹20,200 +2400 Grade payकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री एवम् आंशुलिपि में अंग्रेजी/हिंदी में 80 शब्द प्रति मिनट की गति
8.Office Supritendent₹9300–₹34,800 +4600 Grade payसीधी नियुक्ति के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
सरकारी/अर्धसरकारी/लोक उपक्रम में प्रशासन/लेखा/अंकेक्षण/स्थापना कार्य में PB–1 5200–20,200 ग्रेड पे ₹2400 में कम से कम आठ वर्ष का कार्यानुभव अथवा, PB–1 5200–20,200 ग्रेड पे 2800 में कम से कम पांच वर्ष का कार्यानुभव अथवा, PB–2 9300–34,800 ग्रेड पे 4200/4600 में से कम से कम तीन वर्ष का कार्यानुभव हो
9.Lower Division al Clerk (LDC)₹5200–₹20,200 +1900 Grade payइंटर पास एवम् कंप्यूटर का ज्ञान साथ ही हिंदी टंकण 25 शब्द प्रति मिनट एवम् अंग्रेजी टंकण 30 शब्द प्रति मिनट हो।
10.Technical Assistant₹9300–₹34,800 +4600 Grade payकृषि/उधान/वानिकी में स्नातक की डिग्री
11.Farm Manager₹9300–₹34,800 +4200 Grade payकृषि/उधान/वानिकी में स्नातक की डिग्री

Age limit for Bihar Agriculture University Vacancy 2023

प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि 4/9/2023 तक 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। अधिकतम आयु की गणना विभिन्न आरक्षण वर्ग के लिए अलग अलग होगा।

आरक्षण वर्गअधिकतम आयु सीमा
अनारक्षित वर्ग (पुरुष)37 वर्ष
अनारक्षित वर्ग की महिला
और पिछड़े वर्ग की पुरुष एवम् महिला
40 वर्ष
SC, ST (महिला पुरुष दोनों)42 वर्ष

Application fee for Bihar Agriculture University Vacancy 2023

सभी वर्ग की महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवम् 40% से अधिक दिव्यांग को ₹200 और बाकी अन्य वर्ग के और दूसरे राज्य के सभी वर्ग के आवेदकों को ₹800 SBI e-collect के मध्यम से जमा करना होगा।

आवेदन शुल्क जमा करने के बारे में आधिकारिक नोटिफिएक्शन में विस्तार से बताया गया है। आप नीचे Quick links से आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं।

पैसा जमा करने के पद रसीद का फोटो कॉपी करवा लें।

आवेदन की प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है। अतः आप इसे पढ़े साथ ही किन कागजातों की जरूरत पड़ेगी सभी का जानकारी दिया गया है।

Application process for Bihar Agriculture University Vacancy 2023

Bihar Agriculture University Vacancy 2023 के लिए आवेदन ऑफलाइन प्रक्रिया से होगा। आवेदन के समय मांगी जाने वाली जरूरी कागजातों की सूचना नीचे है।

आवश्यक दस्तावेज:–

  1. आवेदक का सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  2. अंक पत्र
  3. कंप्यूटर सर्टिफिकेट (जिस पद के लिए कंप्यूटर ज्ञान मांगा गया है)
  4. आधार कार्ड
  5. पेमेंट रिसिप्टका फोटो कॉपी

आरक्षण का दावा करने वाले पिछड़ी जाति, अत्यंत पिछड़ी जाति एवं अन्य जिन्हे आरक्षण का लाभ मिलता है। उन्हें निम्नलिखित पत्रों को भी साथ रखना है।

  1. निवास प्रमाणपत्र पत्र
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. क्रिमिलीयर रहित प्रमाण पत्र (अविवाहित/विवाहित महिला अभ्यर्थी के लिए अपने पिता के स्थाई पता से निर्गत प्रमाण पत्र)

ये सभी प्रमाण पत्र आवेदन के समय फॉर्म के साथ डाक के मध्यम से विश्वविद्यालय के पते पर भेजना है।

आवेदन प्रक्रिया:–

जितने अभ्यर्थी बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी वेकेंसी 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा आवेदन करने के लिए।

(1) सबसे पहले आपको ऑफलाइन आवेदन करने के लिए बिहार एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के Carrier Page पेज पर जाना होगा। जो को नीचे दिए अनुसार होगा।

Bihar new vacancy

(2) इसके बाद आपको Advt. No. 07/2023 dated 03.08.2023 (Advertisement for the post of Non teaching in Forestry College, Munger under jurisdiction of BAU, Sabour) वाले ऑप्शन पर पर जाना होगा। इसके आगे आपको click on icon to download files पर क्लिक करके Application form download कर लें। फॉर्म नीचे दिए गए चित्र के अनुसार होगा।

Bihar latest vacancy

(3) फॉर्म को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

(4) ध्यान पूर्वक फॉर्म को भरें

(5) इसके साथ मांगी जाने वाली सभी दस्तावेज को स्वअभिप्राणित (सभी पर हस्ताक्षर) करके फॉर्म के साथ अटैच कर दें।

(6) सभी दस्तावेज को एक सफेद एनवेलप भर दें।

(7) अब आपको निबंधित डाक की मदद से अपने इस लिफाफे को आपको ” प्रभारी पदाधिकारी ( नियुक्ति ), नियुक्ति शाखा, बिहार कृषि विश्वविघालय , सबौर – 813210 ” के पते पर 4 सितम्बर, 2023 की शाम 6 बजे से पहले – पहले भेजना होगा आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप इसमें अपना करियर बना सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन के लिए नीचे निर्देश दिए गए हैं।

Bihar Agriculture University Vacancy

Conclution

हमने आपको इस लेख Bihar Agriculture University Vacancy 2023, Eligibility, Last date में बिहार कृषि विश्वविद्यालय वेकेंसी 2023 से संबंधित सभी जानकारी दी है। अगर आप बिहार या अन्य राज्य से संबंधित सरकारी नौकरी वेकेंसी की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपना वेबसाइट Gyanke.in पर विजिट करते रहें। आप हमारा Telegram Group को भी ज्वाइन कर सकते हैं। ग्रुप का लिंक Quick links के सेक्शन में दिया गया है।

Quick Links

Official NotificationDownload
Official Websitebausabaur.ac.in
Telegram Group linkJoin

Leave a Comment