Bihar Police New Vacancy : बिहार पुलिस में अगले साल 24269 पदों पर होगी बहाली

Bihar Police New Vacancy: इस साल 21,391 सिपाही और 1288 दारोगा की बहाली प्रक्रिया शुरू होने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने अगले साल यानी 2024 में 24,269 पदों पर बहाली को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस मुख्यालय ने इन पदों को विमुक्त करने के लिए गृह विभाग से स्वीकृति मांगी है. गृह विभाग के बाद वित्त विभाग की मंजूरी मिलते ही अगले साल रोस्टर तैयार कर बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. कुल चिह्नित 24269 पदों में से 19469 पद सिपाही व समकक्ष 2800 पद सिपाही चालक और 2000 पद दारोगा व समकक्ष के होंगे. बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि वर्तमान परीक्षा के लिए आवेदन भरने में छूटे या असफल छात्र- छात्राओं को पुनः बहाली प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Vacancy nameBihar Police New Vacancy
Telegram GroupJoin for regular updates
Home PageClick
Bihar All New VacancyClick

इस साल 75543 पदों का किया गया सृजन

एडीजी मुख्यालय ने बताया कि सूबे की बढ़ती जनसंख्या और डायल 112 की आवश्यकता को देखते हुए गृह विभाग ने इस साल बिहार पुलिस के लिए 75543 पदों का सृजन किया था. इनमें डायल 112 के प्रथम चरण के 7808 पदों तथा द्वितीय चरण के 19288 पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन है. जनसंख्या आधारित सीधी नियुक्ति के 49447 पदों में 24269 पदों पर बहाली के लिए पद विमुक्ति के संबंध में गृह विभाग से अनुरोध किया गया है. सृजित पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करने से पहले गृह विभाग एवं वित्त विभाग की सहमति व अनुमोदन प्राप्त कर वर्षवार नियुक्तियां विमुक्त करने की व्यवस्था बनायी गयी है.

1275 दारोगा बहाली का विज्ञापन अक्तूबर के पहले हफ्ते में

एडीजी ने बताया कि कुल सृजित पदों के विरुद्ध अब तक 21391 सिपाही का विज्ञापन निकाला जा चुका है. इसकी लिखित परीक्षा एक अक्तूबर, सात अक्तूबर और 15 अक्तूबर को प्रस्तावित है. नवंबर तक लिखित परीक्षा का परिणाम आने के बाद नवंबर-दिसंबर में शारीरिक दक्षता परीक्षा लेकर 26 जनवरी 2024 तक नियुक्ति पत्र दिये जाने का लक्ष्य है. इसी तरह, 1275 दारोगा की बहाली को लेकर बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को

चरणवार भरे जाने हैं 75,543 पद

राज्य सरकार ने 2023-24 का बजट पेश करते हुए बिहार विधानमंडल में पुलिस में 75 हजार से अधिक नियुक्तियों का एलान किया था बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा था कि 2023-24 में 75,543 विभिन्न संवगों के पदों की मंजूरी दी गयी है. यह बहाली इसी क्रम में होगी. इनमें करीब 48 हजार पद सीधी नियुक्ति से भरे जायेंगे. सीधी भर्ती में दारोगा के करीब 20937, सिपाही के करीब 22 हजार पद हैं. सिपाही ड्राइवर के करीब साढ़े पांच हजार पद हैं चरणवार में इन पदों को भरा जाना है.

FAQ

Bihar Police New vacancy 2024 kub ayega

Bihar Police New vacancy 2024 June July Tak aayega.

Leave a Comment