BPSC 69th CCE vacancy 2023: जानिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी, कंबाइंड कंपीटेटिव एग्जाम apply @ bpsc.nic.in

BPSC 69th CCE vacancy 2023: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्तियों को भरने हेतु संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE) के द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके लिए 15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 13 विभागों में 346 पद पर रिक्तियां भरी जाएगी। Combined competitive exam से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

BPSC 69th CCE vacancy 2023
Telegram GroupClick to Join

BPSC 69th CCE vacancy 2023 Overview

Name of articleBPSC 69th CCE vacancy 2023
Name of examBPSC Combined competitive exam
Number of vacancy346
Online apply start date15/7/2023
Online apply last date5/8/2023
Official websitebpsc.bih.nic.in
Official NotificationDownload link is given below
Telegram GroupClick To Join

इन्हें भी पढ़ें- Bihar constable vacancy 2023

. BPSC Teacher recruitment 2023

. JSSC CGL Recruitment 2023

BPSC CCE recruitment जाने क्या है योग्यता इस परीक्षा में सामिल होने का

बीपीएससी ने कंबाइन कंपीटेटिव एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने का नोटिफिकेशन जारी किया है। लेकिन सिर्फ वही अभ्यर्थी इसके पात्र होगें, जो आयोग द्वारा दिए गए उम्र, शैक्षणिक योग्यता और शारीरिक स्वास्थ्य के मानकों को पूरा करेगा। इस परीक्षा में कुल 4 चरणों से गुजरना होगा, प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू और शारीरिक दक्षता। तो चलिए जानते हैं, कि इस परीक्षा के लिए कौन कौन सी पात्रता है।

नीचे क्विक लिंक भी दिया जायेगा। जिससे आप किसी भी सरकारी वेकेंसी से जुड़े अपडेट तुरंत पा सकें।

Age limit for BPSC 69th CCE vacancy 2023

इस परीक्षा में विभिन्न विभागों के लिए अभ्यर्थी कि न्यूनतम आयु अलग अलग रखा गया है। जिला समादेष्टा और पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी) के पद हेतु न्यूनतम आयु 20 वर्ष है। Vacancy details में दिए गए सारणी 1 के क्रम संख्या 6,8,9,10 एवम् सारणी 2 में वर्णित क्रम संख्या 1 के पद हेतु न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है। बाकी सभी पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष रखा गया है।

vacancy details

BPSC CCE vacancy details

शैक्षणिक योग्यता

बीपीएससी CCE के विभिन्न विभागों हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन होना चाहिए। अलग-अलग विभाग के लिए ग्रेजुएशन का स्ट्रीम अलग है। इसका विवरण नीचे दी गई है।

BPSC 69th CCE recruitment

Online application fee

इसमें आवेदन करने में बिहार राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति एवम् सभी वर्ग कि महिला और दिव्यांग अभ्यर्थी को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थी 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

Official NotificationClick to download

How to apply for BPSC 69th CCE exam

ऑनलाइन आवेदन कि प्रक्रिया 15 जुलाई से प्रारंभ होगी। आवेदन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बातों को इसी जगह आवेदन प्रक्रिया आरंभ होने पर अपडेट कर दिया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें।

  1. ऑनलाइन आवेदन कि प्रक्रिया bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर किया जाएगा। आवेदन से पूर्व ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें। लिंक नीचे दिया गया है।
  2. इसके होम पेज पर आने के बाद उपयुक्त लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करलें।
  3. पेमेंट करने से पूर्व अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन में दिए गए विवरणों को edit कर सकते हैं। पेमेंट के बाद edit करने का ऑप्शन नहीं रहेगा।
  4. सभी चीजों को सही परखने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करलें।
  5. पेमेंट करने के तुरंत बाद पुनः वेबसाइट पर लॉगिन करें। लॉगिन करने के लिए Registration number और पासवर्ड कि जरूरत पड़ेगी, जो की आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आया होगा। इसे आप सुरक्षित रखें।
  6. Login करने के बाद डासबोर्ड पर पहले से भरे हुए application form को डाउनलोड करलें।
  7. ध्यान रखें की मांगे गए डॉक्यूमेंट को pdf रूप में उपयुक्त जगह पर अपलोड करें।

Quick links

Telegram linkClick to Join
Official NotificationClick

सारांश

हमने अपने इस लेख BPSC 69th CCE vacancy 2023 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली CCE परीक्षा के आवेदन के बारे में विस्तार से बता दिया है। किसी भी तरह के समस्या होने पर कमेंट में जरूर लिखें। इस लेख को अपने मित्रों या अन्य लोगो से भी शेयर करें, जो सरकारी नौकरी की तलास में हैं। धन्यवाद! वन्दे मातरम्!

Leave a Comment