BPSC teacher form fill up: मई 31 को बिहार सरकार ने बीपीएससी के द्वारा शिक्षक बहाली हेतु नोटिस जारी कर दिया था। आवेदन की शुरुआत 15 जून 2023 को हुई थी। और अब 12 जुलाई को आवेदन की प्रक्रिया बंद भी कर दी जाएगी। इस वेकेंसी में कुल 1,70,461 पदों केलिए आवेदन मांगा गया है। इसमें प्राथमिक विद्यालय के लिए 79,943 , 9-10 कक्षा के लिए 32,916 , 11-12 कक्षा के लिए 57,602 पदों पर बहाली करनी है।
बहुत सारे अभ्यर्थी जो इसमें आवेदन करना चाहते हैं वे BPSC teacher form fill up गूगल पर सर्च कर रहे हैं। ऐसे अभ्यर्थी को मदद के लिए यह लेख लिखा है। आप नीचे आवेदन की पूरी प्रक्रिया जान पाएंगे। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Telegram Group | Click To Join |
Documents required before BPSC teacher form fill up
बीपीएससी शिक्षक के लिए आवेदन से पहले आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर ध्यान देना होगा।
- अभ्यर्थी के पास खुद का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के समय इसपर पासवर्ड आयेगा।
- आवेदन के समय मांगी गई सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके रखें।
- जिस लैपटॉप/कंप्यूटर से आवेदन कर रहेहों उसका वेबकैम सही हो। साथ ही फोटो लेते समय बैकग्राउंड साफ हो सफेद हो।
- अपने हिंदी एवम् अंग्रेजी का हस्ताक्षर स्कैन करके रखें। (Jpg/jpeg formet, अधिकतम 15kb size, dimention 220*100)
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी को ₹700 आवेदन शुल्क लगेगा।
SC/ST/दिव्यांग (40%)/ सभी वर्ग को महिलाओं को ₹200 आवेदन शुल्क के रूप में लगेगा।
साथ ही सभी वर्ग के अभ्यर्थी से ₹200 अतिरिक्त बायोमैट्रिक चार्ज के रूप में लगेगा।
How to apply for BPSC Teacher recruitment 2023
To apply for BPSC Teacher recruitment 2023. You have to follow these steps.
Step 1
Registration :-
First of all you need to visit official website ” Onlinebpsc.bihar.gov.in “. Go to home page of this website. Then click on Apply Online.
After completing registration process you will get massage containing registration number and password on Mobile number and Email ID. Save this massage untill selection.
Step 2
Application :-
With received registration number and password login on the website.
Fill the required box. Also upload documents where indicated. (Maximum 100kb)
Upload your photo taken with Webcam. Check once again your form then Submit.
Step 3
At last after submitting you need to pay application fee. You can Edit the form only before payment.
Important link
Conclution
I think you got important things related to BPSC teacher form fill up. If you like this article comment and share it to other. नौकरी संबधी अपडेट पाने के लिए हमारा टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करलें। लिंक नीचे दी गई है।
TELEGRAM GROUP | Click to Join |