BPSSC SI pre Exam Date: आयोग ने जारी किया मध निषेध SI, अग्निशमन अधिकारी का एग्जाम डेट जाने पूरी जानकारी

BPSSC SI Pre Exam Date 2023: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग(BPSSC) द्वारा मध निषेध, उत्पाद एवम् निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक मध निषेध की 11 एवम् बिहार अग्निशमन सेवा में अनुमंडल अग्निशामालय पदाधिकारी पद के 53 रिक्तियों हेतु जारी किए गए विज्ञापन संख्या 1/2023 के क्रम में विभाग ने अभ्यर्थियों की परीक्षा 16/7/2023 दिन रविवार को कराना निश्चित किया है।

BPSSC SI pre Exam Date

परीक्षा 16 जुलाई को 10 बजे सुबह से दोपहर 12 बजे तक होगा। अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर 9 बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा सिर्फ एक ही पाली में होगी।

Telegram GroupClick to Join

इन्हें भी पढ़ें:- बिहार पुलिस si वेकेंसी 2023

बिहार सिपाही भर्ती, 21000 से अधिक पदों पर निकली है वेकेंसी

BPSSC SI Pre Exam Admit card

अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट BPSSC.nic.in पर दिनांक 30 जून 2023 से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड के साथ कोई अन्य पहचान पत्र ले कर जाना होगा। जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैनकार्ड। अगर एडमिट कार्ड पर फोटो उपलब्ध नहीं है या स्पष्ट नहीं है तो अपने आवेदन पत्र के जैसा दो नया पासपोर्ट साइज फोटो ले जाना होगा।

अगर समय अवधि के अंदर एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया तो

वैसे अभ्यर्थी जो किसी कारणवस BPSSC SI pre Exam Admit card नहीं डाउनलोड कर पाए हैं उनके लिए दिनांक 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के हार्डिंग रोड, पटना स्थित ऑफिस से खुद जा कर ला सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए अपने साथ ऑनलाइन आवेदन का पावती(Receiving) और फोटोयुक्त पहचानपत्र के साथ कार्यालय में जाना होगा।

Leave a Comment