BSSC Inter level vacancy 2023, निकल गया 11,000 पदों पर वेकेंसी

BSSC Inter level vacancy 2023: क्या आप भी बिहार कर्मचारी आयोग के इंटर लेवल वेकेंसी का इंतजार कर रहे थें। तो आपकी इंतजार की घड़ी हो गई खत्म, क्योंकि BSSC Inter level Vacancy 2023 जारी कर दिया गया है। और इसलिए हमने आपके मदद हेतु यह लेख लिखा है। वेकेंसी से जुड़ी जरूरी बातों को जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

तथा, इस लेख के अंत में हम आपको Quick links प्रोवाइड करेगें।

BSSC Inter level vacancy 2023 Overview

Article nameBSSC Inter level vacancy 2023, निकल गया 11,000 पदों पर वेकेंसी
Article CategoryNaukari Update -Bihar
Vacancy NameBSSC Inter Level vacancy 2023
Number of vacancy11,098
Job LocationBihar
Official WebsiteBSSCbihar.gov.in
Official NotificationGiven In Quick links ( सबसे नीचे)
Apply Start date27/9/2023
Apply Last date11/11/2023
Telegram GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें:–

बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका लेकर आई है Bihar Staff Selection Commission

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने दिनांक 19/9/2023 को नोटिफिकेशन जारी करके इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा हेतु आवेदन मांगा है। आवेदन की प्रक्रिया 27/9/2023 से होगी जो की 11/11/2023 तक चलेगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से Onlinebssc.com पर लिया जायेगा। इस परीक्षा के द्वारा कुल 11,096 पदों पर रिक्तियां भरी जायेगी।

आवेदन शुल्क क्या है, आगे लिमिट क्या है, शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, इन सभी के बारे में हम नीचे बात करेगें। तो चलिए दोस्तों बिना समय व्यर्थ किए आगे की महत्वपूर्ण बाते करते हैं।

Bihar SSC Inter Level vacancy 2023 age limit

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम 18 वर्ष आयु होनी चाहिए। अधिकतम आयु की विभिन्न वर्ग के अभ्यर्थियो के लिए अलग–अलग है। इसका विवरण नीचे दिया गया है।

अनारक्षित वर्ग (पुरुष)37 वर्ष
अनारक्षित वर्ग (महिला)40 वर्ष
OBC/ EBC (महिला/पुरुष)40 वर्ष
SC/ST (महिला/पुरुष)42 वर्ष

Vacancy Details for Bihar SSC Inter Level vacancy 2023

विभाग का नाम

  • पथ निर्माण विभाग
  • मध निषेध एवम् उत्पादन विभाग
  • गृह विभाग ( आरक्षी शाखा)
  • गृह विभाग (आरक्षी शाखा) विधि विज्ञान प्रयोगशाला
  • श्रम संसाधन विभाग
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
  • पर्यावरण विभाग
  • निर्देशालय नियोजन
  • श्रमायुक्त, श्रम संसाधन विभा
  • स्वास्थ्य विभा
  • मंत्रिमंडल सचिवालय
  • नागरिक सुरक्षा निर्देशालय
  • राजस्व एवम्भूमि सुधार विभा
  • पंचायती राज विभाग (पंचायत सचिव
  • पंचायती राज विभाग (निम्नवर्गीय लिपिक)
  • खान एवम् भूतत्व विभाग
  • परिवहन विभा
  • नगर विकास avam avash vibhag
  • SC/ST कल्याण विभाग
  • मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (टंकण एवम् लिपिक)
  • पशु एवम् मत्स्य संसाधन विभाग
  • सहकारिता विभाग

रिक्त स्थानों की संख्या

  • 38
  • 340
  • 19
  • 10
  • 20
  • 63
  • 30
  • 239
  • 54
  • 69
  • 7
  • 41
  • 3559
  • 3532
  • 504
  • 58
  • 89
  • 2039
  • 238
  • 4
  • 2
  • 133

Exam fee

सामान्य, OBC, EBC वर्ग के पुरुष₹540
SC, ST₹135
सभी वर्ग के दिव्यांग₹135
सभी वर्ग की महिलाएं₹135
बिहार के बाहर के सभी वर्ग के अभ्यर्थी (महिला/पुरुष)₹540

Qulification for BSSC Inter Level vacancy 2023

Bihar SSC Inter Level vacancy 2023 में आवेदन करने के लिए अनभ्यर्थी के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  1. अभ्यर्थी न्यूनतम 12 वीं पास हो।
  2. आवेदक के पास कंप्यूटर का ज्ञान हो (MS word, MS Office, Exel)
  3. Hindi और English typing

परीक्षा का स्वरूप

40 हजार से अधिक आवेदन हो जाने पर आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा एक पत्र में होगा, जो की सामान्य ज्ञान का होगा। इसमें,

  1. सामान्य अध्ययन
  2. सामान्य विज्ञान एवम् गणित
  3. Reasoning का प्रश्न आयेगा।

परीक्षा सिर्फ एक पत्र का होगा। इसमें कुल 150 प्रश्न होगें जिन्हें 2 घंटे 15 मिनट में पूरा करना होगा। प्रति सही उत्तर पर 4 अंक दिए जायेगें और प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिए जाएगा

Instruction for apply in BSSC Inter level vacancy 2023

  • आवेदन के बाद किसी भी प्रकार के त्रुटि में सुधार करने का मौका दिया जायेगा। इसलिए आवेदन में सभी चीज ध्यान से भरें।
  • माता–पिता का नाम, नाम, जन्म तिथि मैट्रिक के सर्टिफिकेट के आधार पर दिया जाए।
  • सभी अभ्यर्थी अपने आरक्षण कोटि का चुनाव ध्यान से करें। गलत आरक्षण कोटि का चुनाव करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
  • आवेदक ध्यान रखेंगे की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन करते समय सभी जरूरी अंक पत्र, एवम् अन्य पत्रों का ओरिजनल पेपर रखें।

Quick Links

Official notificationDownload (Syllabus इसी pdf में है)
Official websiteClick
Direct link to applyClick
Telegram GroupJoin करें
HomePageClick

Conclution

इस लेख में हमने आपको BSSC Inter Level vacancy 2023 के बारे में बताया है। इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है।

BSSC Inter level vacancy 2023 apply date

27 September is the starting date to apply in this vacancy.

BSSC Inter level vacancy 2023 last date

11 November 2023 is the last date to apply in BSSC Inter Level vacancy 2023.

Leave a Comment