वैसे अभ्यर्थी जो Bihar legislative council Vacancy 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप जानकारी को पढ़ना होगा। ताकि आवेदन करते समय कोई परेशानी ना हो।
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार विधान सभा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट का लिंक नीचे दे दिया जाएगा। साथ ही Direct Apply link भी दे दिया जायेगा।
आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद “आवश्यक सूचना” वाले सेक्शन में “ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु” सेक्शन में “वी सं 04/2023” पर click करें। नीचे इमेज के अनुसार
इन्हें भी पढ़ें :– Recruitment से जुड़ी सभी इनफॉर्मेशन के लिए क्लिक करें
Link पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको New रजिस्ट्रेशन के Option पर क्लिक करना होगा।
Registration करने के लिए फॉर्म में अपना नाम, माता–पिता का नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, रिजर्वेशन कैटेगरी, इत्यादि को सही से भर दें।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म सही से भर देने के बाद इसे Submit कर दें। सबमिट करने के बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा।
Bihar legislative council Vacancy 2023 का आवेदन पत्र इस तरह भरें
SMS में प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से वेबसाइट पर दुबारा लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें रजिस्ट्रेशन के समय भरे गए जानकारी दी होगी। इसे बदला नहीं जा सकता है।
अब सबसे पहले आपको अपना Personal details को भरकर Submit के Button पर क्लिक करना है।
personal details भरने के बाद अभ्यर्थी को अपना Educational detail भरकर Submit Button पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद अभ्यर्थी का Scaned Photograph और English और हिंदी का Signature Upload करना होगा। ध्यान रहे की फोटो ज्यादा दिन पहले का भी खींचा हो। Photo का साइज 50kb से 100 kb तक होना चाहिए और सिग्नेचर का साइज 10kb से 20kb होना चाहिए। इमेज का प्रकार JPG/JPEG formate होना चाहिए।
सभी जानकारी को भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म को एक बार जरूर review कर लें। सभी जानकारी सही होने के बाद फॉर्म को Submit कर दें।
फॉर्म submit करने के बाद Payment page पर redirect कर दिया जायेगा। यहां आप UPI/Debit Card/Credit Card से आवेदन शुल्क जमा कर दें। आवेदन शुल्क जमा होने के बाद एप्लीकेशन जमा हो जायेगा।
पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Note:- अभ्यर्थी को सिर्फ एक ही आवेदन भरना है। दसवीं के अंक पत्र एवम् प्रमाण पत्र में दिए गए जानकारी के अनुसार ही फॉर्म में जानकारी भरें। अन्यथा आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।
Conclution
हमने अपने इस लेख How to apply for Bihar legislative council Vacancy 2023 में Bihar Legislative Council vacancy 2023 के लिए अभ्यर्थी किस तरह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके बारे में सूचना दी है। अगर आप Sarkari vacancies से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए Gyanken.in वेबसाइट पर विजिट करते रहें। आप हमारा Telegram Group को भी Join कर सकते हैं, जहां आपको सभी इनफॉर्मेशन मिलते रहेगा। लिंक नीचे दी गई है।