Jharkhand Teacher Niyamawali 2023: झारखंड में अब प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य स्तर पर मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इस बार विद्यालय शिक्षा एवम साक्षरता विभाग ने झारखंड में प्राथमिक एवम् मध्य विद्यालय के शिक्षकों की नियुक्ति के नियमावली में बदलाव लाया है। इस विषय में विभाग ने 6/6/2023 को सूचना जारी करके बताया।
विभाग ने बताया की पहले के नियमावली के अनुसार कंडिका 3 में बताया गया है, की अभ्यर्थी जिस विषय या विषय समूह में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होगें उसी विषय/विषय समूह में सहायक आचार्य बन सकते थें। जिले के लिए अधिसूचित जनजाति/क्षेत्रीय भाषा से शिक्षक पात्रता उत्तीर्ण होने पर ही उस जिला विशेष के लिए नियुक्ति के योग्य होगें।
अब प्रावधान में कहा गया है कि अभ्यर्थी जिस विषय/विषय समूह से शिक्षक पात्रता में उत्तीर्ण होगें, उसी विषय/विषय समूह में राज्यस्तरीय मेरिट लिस्ट के आधार होगा।
इन्हें भी पढ़ें- Jharkhand Employment news
Jharkhand all new latest vacancy 2023
इसी तरह के इनफॉर्मेटिव जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें। लिंक नीचे दी गई है।
Telegram group | Click to join |
पारा शिक्षकों को मिलेगा आरक्षण
प्राथमिक एवम् मध्य विद्यालय में 50% आरक्षित सीट के आरक्षण में भी बदलाव होगा। पूर्व के नियमावली के प्रावधान के अनुरूप सहायक आचार्य के नियुक्ति में 50% पद केंद्र/राज्य प्रायोजित शैक्षणिक योजना के अंतर्गत झारखंड सरकार के नियंत्रणाधीन संविदाकर्मी के लिए आरक्षित किया गया था। नए बदलाव के अनुसार आरक्षण केवल सहायक शिक्षक(पर शिक्षक) को ही मिलेगा। वैसे शिक्षक जिनकी सेवा विज्ञापन जारी करने की तिथि तक लगातार 2 वर्ष हो जाता है, तो वे आवेदन जमा कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें- JPSC Child Development officer vacancy 2023
. Bihar constable vacancy 2023
कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों कि अब 400 अंको की परीक्षा
शिक्षक नियुक्ति के पुराने परीक्षा नियमों में भी बदलाव किया गया है। इस बदलाव के अनुसार अब कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों को 300 अंकों का परीक्षा देना होगा। पहले यह 250 अंको का हुआ करता था।
उसी तरह कक्षा छः से आठ तक के शिक्षक अभ्यर्थी को 400 अंको की परीक्षा देनी होगी। पूर्व में यह 350 अंको का हुआ करता था। इन चीजों के अलावा विषयवार पास करने के नियम में भी कुछ बदलाव किए गए।
अब 58 वर्ष के उम्र तक शिक्षक बन पाएंगे
Jharkhand Teacher Niyamawali 2023 में किए गए बदलाव के अनुसार झारखंड शिक्षक परियोजनान्तर सहायक शिक्षक जिनकी सेवा विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि को न्यूनतम एवम् लगातार 2 वर्ष हो गई है प्रक्रिया में सामिल हो सकते हैं। इसके साथ जितने वर्ष उनकी सेवा होगी,उम्र में उतनी वर्ष छूट मिलेगी। पर उम्र में अधिकतम छूट 58 वर्ष होगी, उससे अधिक नहीं होना चाहिए।
कक्षा छह से आठ में भाषा शिक्षकों की नियुक्ति इस वर्ष मार्च में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित भाषा के अनुसार होगी। अंग्रेजी और हिंदी के अलावा राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित भाषा में से किसी भी भाषा में स्नातक(प्रतिष्ठा) के रूप में उत्तीर्ण अभ्यर्थी परीक्षा में सामिल हो सकती है।
26 हजार शिक्षक नियुक्ति की अधियाचना अगले सप्ताह
स्कूली शिक्षा एवम् साक्षरता विभाग ने बताया की अगले सप्ताह तक राज्य के प्राथमिक एवम् माध्यमिक विद्यालय में 26000 शिक्षकों के नियुक्ति की अधियाचना अगले सप्ताह तक भेज दी जाएगी। इस बारे में कैबिनेट के निर्णय के उपरांत शिक्षा एवम् साक्षरता विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है और आरक्षण रोस्टर भी तैयार कर दिया गया है। विभाग को जिला स्तर से अधियाचना भेज दी गई है। और आशा है की अगले सप्ताह विभाग द्वारा कर्मिकी को भी अधियाचना भेज दी जाएगी।
राज्य में 50000 शिक्षकों की होगी बंपर भर्ती
पहले चरण में 26000 शिक्षकों की नियुक्ति के बाद दूसरे चरण में प्राथमिक विद्यालयों में 24000 शिक्षकों की नियुक्ति होगी। नियुक्ति के बहले अभ्यर्थियों का झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जाएगी।