Jharkhand Teacher Vacancy 2023

Jharkhand Teacher Vacancy 2023: Jharkhand Staff Selection Commission has recently outed notification regarding JTPTCCE 2023 (Jharkhand Trend Primary Teacher Combined competitive exam 2023). In this vacancy 26001 candidates will have selected as teacher. We will further discuss about age limit, educational qualifications, application process, etc so read this article till the end to avoid any problem while applying for the vacancy.

Search query:- Jharkhand Teacher Vacancy 2023, Jharkhand Teacher Vacancy 2023, Jharkhand Teacher Vacancy 2023 official website, Jharkhand me teacher vacancy 2023

Till then Join to our Telegram Group for regular updates regarding government job vacancies. Link is given below.

Telegram GroupJoin
Jharkhand Teacher Vacancy 2023

इन्हें भी पढ़ें:– झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा 26,001 पदों पर होगी बहाली

Jharkhand Teacher Vacancy 2023 – Overview

Article nameJharkhand Teacher Vacancy 2023
Article CategoryNaukari Update- Jharkhand
Number of vacancy26001
LocationJharkhand
Apply start date8 August 2023
Online apply last date7 September 2023
Telegram GroupJoin

Jharkhand Teacher Vacancy 2023 in Hindi

झारखंड सरकार ने राज्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए हाल ही में सूचना जारी की है। इसमें कुल 26,001पदों पर शिक्षक भर्ती की जायेगी। इस शिक्षक भर्ती में 50% सीट राज्य में पहले से कार्यरत पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित कि गई है। वेकेंसी से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Jharkhand Teacher Vacancy 2023 eligibility criteria

झारखंड टीचर वेकेंसी 2023 के लिए Eligibility criteria के बारे में नीचे विस्तार से दिया गया है।

Age Limit:-

झारखंड शिक्षक के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। न्यूनतम आयु की गणना 1/8/2023 और अधिकतम आयु की गणना 1/8/2019 संदर्भ तिथि के अनुसार होगा। आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा नीचे दी गई है।

General, EBC40 वर्ष
BC-1, BC-242 वर्ष
महिला (General, EBC, BC-1, BC-2)43 वर्ष
SC (महिला और पुरुष)45 वर्ष
ST (महिला और पुरुष)45 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता :–

(1) Jharkhand Teacher Vacancy 1 to 5 Educational qualification

अभ्यर्थी न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट (10+2) पास होना अनिवार्य है। साथ ही झारखंड राज्य द्वारा कक्षा 1–5 तक के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) उत्तीर्ण होना चाहिए।

(2) Jharkhand Teacher Vacancy 6 to 8 Educational qualification

वैसे अभ्यर्थी जो झारखंड शिक्षक वेकेंसी 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

अभ्यर्थी कम से कम स्नातक (ग्रेजुएट) डिग्री होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त हों और निम्नलिखित शर्तों का पालन करते हों।

जिस विषय हेतु आवेदन देगें उसमें स्नातक एवम् समकक्ष और प्रारंभिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस नाम से जाना जाता हो) अथवा,

न्यूनतम 50% अंकों के साथ आवेदित विषय में स्नातक एवम् शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (BEd) एवम् न्यूनतम 45% अंकों के साथ आवेदित विषय में स्नातक एवम् शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय (बीएड) का डिग्री धारण करते हों। अथवा,

न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवम् 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी०एल०एड०) अथवा,

न्यूनतम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक एवम् 4 वर्षीय BA/BSCed. या BAed/BSCed अथवा,

न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक एवम् द्विवर्षीय बी०एड० एवम्,,,

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षक परिषद द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धांतों के अधीन झारखंड सरकार द्वारा कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) में उत्तीर्ण

Jharkhand Teacher Vacancy 2023 आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क ₹100 लिए जायेगें।

Important dates for Jharkhand Teacher Vacancy 2023

ऑनलाइन आवेदन कि प्रारंभिक तिथि8/8/2023
ऑनलाइन आवेदन कि अंतिम तिथि7/9/2023
हस्ताक्षर अपलोड करने और आवेदन पत्र डाउनलोड करने कि अंतिम तिथि11/9/2023
आवेदन पत्र सुधार करने कि तिथि13/9/2023 से 15/9/2023 कि मध्य रात्रि

झारखंड शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दिए गए हैं।

आवेदन भरने से पहले कुछ निर्देश:–

  1. आवेदक से निवेदन है की ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढलें। लिंक नीचे Important Links के सेक्शन में दिया गया है।
  2. आवेदन भरने के पूर्व अपने फोटो और हस्ताक्षर की स्कैनड कॉपी अपने साथ रखले।
  3. अपने सभी प्रमाण पत्रों को ध्यानपूर्वक देख लें कि नाम, पता,जन्म तिथि इत्यादि में कोई त्रुटि न हो।

आवेदन करने की प्रक्रिया:–

  1. सबसे पहले आवेदन करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद Online application for JTPTCCE-2023 पर क्लिक करें।
  2. Registration का प्रोसेस पूर्ण होने के बाद आपके द्वारा दिया गया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर SMS के द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आयेगा। इसे आप भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
  3. रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होते ही पोर्टल पर पुनः लॉगिन करें। आवेदन पत्र के हरेक पृष्ठ को Save and Continue करके भरना अनिवार्य है।
  4. एप्लीकेशन फॉर्म पूर्णतः भरने के अगले दिन दोपहर 12:00 के बाद अपना आवेदन शुल्क जमा करदे।
  5. परीक्षा शुल्क जमा करने के अगले दिन पुनः लॉगिन करके अपना स्कैन किया हुआ फोटो, हस्ताक्षर और शुल्क जमा करने का विवरण को अपलोड करदे।
  6. सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Submit पर क्लिक करें और भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड करके भविष्य के उपयोग के लिए रख लें।

Important links

Official websitejssc.nic.in
Official NotificationClick to download
Direct link to applyClick (Link will be active from 8/8/2023)
Telegram Link to JoinJoin

Conclution

हमने अपने इस लेख Jharkhand Teacher Vacancy 2023 में Jharkhand Teacher recruitment के बारे में सारी जानकारी विस्तार से बताई है। अगर आपको सरकारी नौकरी वेकेंसी से जुड़ी अपडेट प्राप्त करना है तो आप हमारे वेबसाइट Gyanken.in पर रेगुलर अपडेट प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारा Telegram Group को भी ज्वाइन कर सकते हैं। लिंक ऊपर Important Links के सेक्शन में दी गई है। धन्यवाद! वन्दे मातरम्!

Leave a Comment