Magadh University Part 1 examination date out session 2021-24

Magadh University Part 1 examination date out: मगध विश्वविद्यालय में नामांकित वैसे छात्र और छात्रा जो स्नातक सत्र 2021–24 Part 1 के लिए परीक्षा का प्रतीक्षा कर रहे थें। तो वैसे विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के तरफ से खुशी भरा संदेश आया है। मगध विश्वविद्यालय ने सत्र 2021–24 पार्ट 1 का परीक्षा तिथि घोषित कर दिया है।

Education, Sarkari Naukari Vacancy से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अपना वेबसाइट Gyanken.in पर विजिट करते रहें। आप हमारा Telegram Group को भी ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर आपको यूनिवर्सिटी से संबंधित सभी जानकारी मिलेगी। लिंक नीचे दी गई है।

Telegram GroupJoin
Home pageClick

Magadh University Part 1 examination चार पार्ट में बांटा गया है सभी ऑनर्स विषयों को

  1. Group A के अंतर्गत Physics, Economics, History, Electronics, Statistics, LSW, Rural Economics, Buddhist Studies, Pub. Adm और Music को रखा गया है।
  2. Group B के अंतर्गत Pol. Sci, Mathematics, Sociology को रखा गया है।
  3. Group C में Botany, Zoology, Commerce, Psychology, Home Sci, AI & AS और Philosophy को रखा गया है।
  4. Group D के अंतर्गत Geography, Hindi, English, Urdu, Maghi, Arabic, Pali, Persian, Prakrit और Sanskrit को रखा गया है।

परीक्षा 2 पालियों में ली जाएगी। पहली पाली 10:00 AM से 1:00 PM और दूसरी पाली 2:00 PM से 5:00 PM तक होगा।

  1. Group A और B कि ऑनर्स पेपर 1 कि परीक्षा दिनांक 17 अगस्त को क्रमशः प्रथम एवम् द्वितीय पाली में होगी।
  2. Group C और D कि ऑनर्स पेपर 1 परीक्षा दिनांक 18 अगस्त को क्रमशः प्रथम एवम् द्वितीय पाली में होगी।
  3. Group A और B कि ऑनर्स पेपर 2 की परीक्षा दिनांक 19 अगस्त को क्रमशः प्रथम एवम् द्वितीय पाली में होगी।
  4. Group C और D कि ऑनर्स पेपर 2 की परीक्षा दिनांक 21 अगस्त को क्रमशः प्रथम एवम् द्वितीय पाली में होगी।
Magadh University Part 1 examination date out session 2021-24

इन्हें भी पढ़ें:–

India Post Vacancy, दसवीं पास करें आवेदन, बिना परीक्षा सीधी भर्ती
बिहार विधानसभा में पाए नौकरी, दसवीं पासके लिए बंपर भर्ती
एकलव्य स्कूल वेकेंसी, 10th, 12th, Graduate, Post Graduate पास सभी करें आवेदन

Subsidery paper examination schedule

subsidery paper Sitting 1 की परीक्षा नीचे दिए गए अनुसार तिथि को होगा।

DateArtsSciCom
22/8/2023Economics××
23/8/2023AI & ASPhy.×
29/8/2023LSW××
31/8/2023Home Sci××
1/9/2023Psychology××
2/9/2023Language & LiteratureZoology×
4/9/2023Geography××
5/9/2023Rural EconomicsChem.×

Subsidery paper Sitting 2 exam date schedule

DateArtsSciCom
22/8/2023Buddhist Studies/PABotanyB.O.
23/8/2023Pol. sci.××
29/8/2023Music & StatisticsStatisticsPr. Economics
31/8/2023PhilosophyCompositionComposition
1/9/2023MathMath×
2/9/2023Sociology×Finance A/C
4/9/2023HistoryElectronics×
5/9/2023Composition××

Note:- General Subjects काभी एग्जाम ऊपर दिए गए अनुसार ही होगा।

Magadh University Part 1 examination Practical

संकाय विज्ञान, कला और वाणिज्य के ऑनर्स, सब्सिडरी और जनरल सब्जेक्ट का प्रैक्टिकल एग्जाम दिनांक 7/9/2023 से 10/7/2023 तक ली जाएगी।

Leave a Comment