Mukhyamantri Seekho kamao yojana registration आवेदन कैसे करें पूरी डिटेल

Mukhyamantri Seekho kamao yojana registration: मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक एवम् युवतियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए Mukhyamantri Seekho kamao yojana लाई है। इस योजना के अंतर्गत 8 वीं से उच्चतम शिक्षा प्राप्त सभी युवाओं और युवतियों को जो बेरोजगार हैं। उन्हें एक महीने की विभिन्न कोर्सों में ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही एक साल तक विभिन्न शिक्षा स्तर के युवाओं को 8000 से लेकर 10000 रुपए तक मदद राशि देगी। इस योजना से युवाओं में विभिन्न औधोगिक विभाग में कार्य करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि वे भविष्य में बेरोजगार न रहें। इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन भरा जाएगा।

इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें, आवेदन की पात्रता क्या है, कौन कर सकता है आवेदन, कब से होगा आवेदन सभी की जानकारी हम आगे इसी लेख में देगें। अतः इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि रजिस्ट्रेशन के समय कोई समस्या ना हो।

इसी तरह के महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा Telegram Group को Join करलें।

Telegram GroupClick to Join
Mukhyamantri Seekho kamao yojana registration

Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana Registration (MSKY) Overview

योजना का नाममुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना
योजनाकर्तामाननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश
कौन कर सकता है आवेदन1. मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हो
2. 18 से 29 वर्ष के बीच का हो
3. जिनकी योग्यता 12वीं/आई टी आई/डिप्लोमा/या उससे उच्च शिक्षा प्राप्त किया हो
4. समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई केवाईसी किया हो
योजना का उद्देश्यबेरोजगारों को प्रशिक्षण एवम् आर्थिक सहायता प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://mmsky.mp.gov.in
रजिस्ट्रेशन शुरू तिथि अभ्यर्थी के लिए15/7/2023
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि31/7/2023
प्रशिक्षण शुरू तिथि1/8/2023
किसको कितना स्नैपेड (पैसा) मिलेगा1. 12th पास = ₹8000
2. ITI पास = ₹8500
3. डिप्लोमा पास = ₹9000
4. ग्रेज्यूशन या उससे अधिक = ₹10000
Telegram GroupJoin

इन्हें भी पढ़ें- Sarkari yojana

. PM kisan yojana कि किस्त कैसे चेक करें?

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक निर्देश – Mukhyamantri Seekho kamao yojana document

सभी आवेदकों से आग्रह किया जाता है, कि आवेदन से पूर्व इन निर्देशों को अवश्य पढ़ें।

  1. इस योजना में आवेदन करने के लिए Samagra आईडी होना अनिवार्य है।
  2. samagra आईडी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एक्टिव होना चाहिए।
  3. समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार इ केवाईसी(E-KYC) किया जाना आवश्यक है। (यहां पर e kyc का मतलब समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का OTP या बायोमैट्रिक के मध्यम से मिलन है।)
  4. समग्र आईडी में ई केवाईसी करवाने एवम् चेक करने हेतु समग्र पोर्टल (https://Samagra.gov.in) पर जाएं। समग्र पोर्टल पर ई केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडेट होने में सामान्यतः 24 घंटे लगते हैं।
  5. अभ्यर्थी, पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यूजर आईडी से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल पूर्ण करें।
  6. अभ्यर्थी, योजनान्तर्गत पात्रता के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, आदि) कि जानकारी दर्ज करें। इसके लिए संबंधित डिग्री कि मार्कसिट कि सॉफ्ट कॉपी अधिकतम 500kb में उपलब्ध रखें।
  7. बैंक खाता आधार लिंक एवम् डीबीटी सक्रिय होना चाहिए। स्टाइपेंड (भत्ता) आपके आधार लिंक खाते में ही दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2023 -Mukhyamantri Seekho kamao yojana registration

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

(1) रजिस्ट्रेशन/आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.mmksy.mp.gov.in पर जाना होगा।

(2) इसके बाद आपको आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां पर आवेदन संबंधी कुछ दिशानिर्देश दिया रहेगा। इसे आप ध्यान से पढ़ें। फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करें। इसके उपरांत आगे बढ़ें Button पर क्लिक करें।

(3) आगे बढ़ें बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Samagra ID डालना होगा। नीचे captcha कोड डालना होगा। उसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करें।

(4) समग्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। इसके लिए OTP भेजें पर क्लिक करें।

(5) प्राप्त OTP को उचित जगह डालें और सत्यापित करें पर क्लिक करें।

(6) सत्यापित होने के उपरांत आपका व्यक्तिगत जानकारी (जो समग्र में दिया गया है) प्रदर्शित होगी। यदि आपकी आयु 18 से 29 के बीच है और आपका आधार E-KYC पूर्ण है तो आप पंजीयन के लिए पत्र हैं।

(7) अपना व्हाट्सएप नंबर भरें। (यदि आप इसी व्हाट्सएप नंबर को समग्र पोर्टल पर दिए हुए हैं, तो आप चेक बॉक्स को टिक करें।)

(8) अपना ईमेल आईडी डालें और ईमेल पर प्राप्त OTP से अपना ईमेल आईडी वेरीफाई करें।

(9) नीचे दी गई घोषणाओं को ध्यान से पढ़ कर चेकबॉक्स पर क्लिक करके अपना आवेदन सबमिट करें।

(10) आवेदन सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आपके दिए गए ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसे आप सुरक्षित रखें।

(11) प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड कि मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें। लॉगिन करें का बटन दिया गया है।

(12) लॉगिन करने के बाद अपना शैक्षणिक योग्यता जोड़े।

(13) शैक्षणिक योग्यता जोड़ने के बाद आप दर्शाए अनुसार अपने रुचि के कोर्स जोड़ सकते हैं। आप अधिकतम 30 कोर्स जोड़ सकते हैं जिनमें आप ट्रेनिंग प्राप्त करना चाहते हैं। आपके द्वारा चुने गए कोर्स के अनुसार आपके दिए गए नंबर पर संस्था आपसे संपर्क करेगी और आपको देगी।

(14) वैसे जगह को जोड़ें जहां आप ट्रेनिंग प्राप्त करने जाने को इच्छुक हों, कार्य योजना एवम् सर्टिफिकेट की जानकारी सेव करलें।

(15) आपके द्वारा दर्ज कि गई समस्त जानकारी का प्रिव्यू देखें एवम् प्रोफाइल सेव करें।

(16) यहां से आप अपना रिज्यूमे डाउनलोड कर सकते हैं।

Mukhyamantri Seekho kamao yojana- Conclusion

हमने अपने इस लेख Mukhyamantri Seekho kamao yojana registration में आपको Mukhyamantri Seekho kamao yojana कि रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है। अगर आपको इससे जुड़ी कोई भी समस्या हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो से WhatsApp group, Facebook Group में शेयर करें, ताकि आपके दोस्तो और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी मिल सके और इसका लाभ ले सके।

FAQ

Leave a Comment