Simultala Awasiya Vidyalaya 6th class admission Online form 2024-25

Simultala Awasiya Vidyalaya 6th class admission Online form: सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय ने कक्षा छः (Class 6th) में नामांकन पाने हेतु परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक कर सकते हैं। वैसे अभिभावक जो अपने बालक या बालिका का नामांकन सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 में करवाना चाहते हैं। तो वैसे अभिभावक इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इसमें हरेक जानकारी जैसे आवेदन कैसे करें, योग्यता, परीक्षा पैटर्न, इत्यादि के बारे में दी गई है। आपकी जानकारी केलिए बताते चलें की कक्षा छह के लिए 60-60 सीटें क्रमशः बालक एवम् बालिका केलिए निर्धारित है।

Telegram GroupJoin
Simultala Awasiya Vidyalaya 6th class admission Online form

Simultala Awasiya Vidyalaya 6th class admission Online form 2024-25 Overview

Article nameSimultala Awasiya Vidyalaya 6th class admission Online form 2024-25
Admission inSimultala Awasiya Vidyalaya (SAS)
Class6th
Session2024-25
Apply start date11/7/2023
Apply last date31/7/2023
प्रारंभिक परीक्षा तिथि12/10/2023
मुख्य परीक्षा तिथि20/12/2023
TELEGRAM GROUPJoin
Home pageClick

सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा छह प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आवेदन 2024-25

बिहार के वे सभी विद्यार्थी/अभिभावक को सूचित किया जाता है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित कि जाने वाली है। अतः इच्छुक और योग्य विद्यार्थी इसके लिए 11/7/2023 से 31/72023 तक समिति की आधिकारिक वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी विशेष जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Bihar Guest Teacher Vacancy 2023
BPSC teacher form fill up
Bihar Police vacancy 2023

Age limit for apply in Simultala Awasiya Vidyalaya 6th class admission Online form 2024-25

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छः में प्रवेश हेतु छात्र/छात्र कि आयु दिनांक 1 अप्रैल 2024 को न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष होना चाहिए। आवेदक पंचम वर्ग में अध्ययनरत होना चाहिए।

Exam Fee

अनारक्षित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवम् अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को ₹200 आवेदन शुल्क के रूप में लगेगा।

अनुसूचित जाति या जनजाति वर्ग के आवेदक को ₹50 शुल्क के रूप में देना होगा।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छह के सीटों का विवरण 2024-25

इसमें सीटों का विवरण नीचे दी गई तालिका के आधार पर है।

Simultala Awasiya Vidyalaya

Simultala Awasiya Vidyalaya 6th class admission Online form 2024-25

अगर आप कक्षा 6 में प्रवेश के लिए सिमुलतला आवासीय विद्यालय में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले जिस बालक या बालिका के लिए आवेदन किया जाना है। वे आवेदन केलिए सभी क्राइटेरिया का पालन करता हो।
  2. आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के Home page पर आएं।
  3. होम पेज पर आने के बाद Apply For Simultala Awasiya Vidyalaya Entrance exam 2024 पर Click करें।
  4. link पर क्लिक करने के बाद अपने जिला और प्रखंड का नाम और मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद परीक्षा का आवेदन पत्र खुलेगा।
  5. पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक सही-सही भर लें। गलत जानकारी भरने पर आवेदन रद्द हो सकता है।
  6. परीक्षा शुल्क जमा करें
  7. आवेदन पत्र भर लेने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें और बालक/बालिका के प्रधानाचार्य से अग्रसारित करवाकर सुरक्षित रख लें।

Selection Process in Simultala Awasiya Vidyalaya 6th class admission 2024-25 / Exam Pattern of Simultala Awasiya Vidyalaya Entrance exam

इसमें चयन होने के लिए दो परीक्षाओं से होकर गुजरना होगा।

प्रारंभिक परीक्षा :- प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगा। इसमें कुल 150 प्रश्न होगें जो प्रत्येक एक अंक का होगा। इसमें अभ्यर्थी को 2.5 घंटे दिए जायेगें। इसमें उत्तीर्ण छात्र ही मुख्य परीक्षा दे सकते हैं।

मुख्य परीक्षा:– मुख्य परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। प्रत्येक 150 अंकों का होगा। नीचे दी गई तालिका के अनुसार परीक्षा में प्रश्न आयेंगे।

Simultala Awasiya Vidyalaya Entrance exam 2024-25

Conclusion

हमने अपने इस लेख “Simultala Awasiya Vidyalaya 6th class admission Online form 2024-25” में सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा छह हेतु प्रवेश परीक्षा की सारी मतवपूर्ण जानकारी दी है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने मित्रों/संबंधियों में भी शेयर करें।

अगर आप एग्जाम, नौकरी अपडेट, वेकेंसी, सरकारी योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप हमारा यह वेबसाइट Gyanken.in पर रेगुलरली विजिट करते रहें। आप हमारा Telegram Group को भी ज्वाइन कर सकते है (link नीचे दी हुई है), जहां आपको सारी अपडेट मिलते रहेगी। धन्यवाद! वन्दे मातरम्!

Telegram GroupJoin

FAQ

Leave a Comment